PNDT Review Meeting: हिसार के लघु सचिवालय के वीसी सभागार में आज यानी मंगलवार 1 अप्रैल को जिला स्तरीय मासिक PNDT की समीक्षा बैठक हुई है। बैठक की अध्यक्षता एडीसी जयाश्रद्धा ने की। बैठक में लिंगानुपात की स्थिति PNDT और MTP एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। निरीक्षणों की समीक्षा और जनजागरूकता अभियानों को लेकर भी चर्चा की गई।
एडीसी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
बैठक में एडीसी जयाश्रद्धा ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में जन्म पंजीकरण में देरी हो रही है, उन क्षेत्रों में निगरानी रखी जाए। इसके अलावा असामान्य लिंगानुपात वाले गांवों में सहायक नर्स दाई (ANM) और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से भी बात की जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से लिंगानुपात सुधार के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। इसे लेकर किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
हिसार के कौन से गांव का बेहतर प्रदर्शन रहा ?
बैठक में हिसार के श्यामसुख गांव को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गांव के रूप में चुना गया। इस गांव की जनसंख्या 5047 है और यहां लिंगानुपात 1593 दर्ज किया गया। एडीसी जयाश्रद्धा ने कहा कि वे खुद हर सप्ताह में दो दिन कम लिंगानुपात वाले गांवों की सरपंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व एएनएम के साथ बैठक करके स्थिति की समीक्षा करते हैं। एडीसी ने सिविल सर्जन को भी निर्देश दिए है कि सभी अल्ट्रासाउंड और एमटीपी सेंटरों में CCTV कैमरों का निरीक्षण करना जरूरी है। मरीजों के रजिस्टर में सही जानकारी दर्ज की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोका जा सके।
Also Read: यमुनानगर में व्रत का आटा खाना पड़ा महंगा, 50 से ज्यादा लोग बीमार, पेट दर्द-उल्टी की शिकायत
PND एक्ट के तहत छापेमारी की गई- सपना गहलावत
बैठक में सिविल सर्जन डॉक्टर सपना गहलावत ने बताया कि 'मार्च में पीएनडीटी एक्ट के तहत छापेमारी की गई। इसके अलावा, जिले में पंजीकृत 113 अल्ट्रासाउंड और 52 एमटीपी केंद्रों में से 50 केंद्रों का निरीक्षण किया गया। कम लिंगानुपात वाले गांवों में 21 जागरूकता रैलियां आयोजित की गईं। इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कम लिंगानुपात वाले क्षेत्रों में आशा व एएनएम कार्यकर्ताओं के साथ नियमित बैठक की जा रही हैं। गर्भवती महिलाओं के अनिवार्य आरसीएच आईडी पंजीकरण के लिए कार्यशालाओं का आयोजन भी जारी है।'
Also Read: अंबाला के युवक को दुबई में नौकरी का झांसा, अनिल विज ने दिए कार्रवाई के आदेश, IG को सौंपी जिम्मेदारी