हरियाणा की हिसार पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसके तहत पुलिस ने करोड़ों की 470 ग्राम हेरोइन समेत एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। फिलहाल, आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है और उसे गैंग का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक शंशाक कुमार सावन ने दी है।
दरअसल, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर गांव सुल्तानपुर-लाडवा रोड नहर पुल पर नाकाबंदी की थी। इस बीच एक सिल्वर कलर की इनोवा गाड़ी समेत एक व्यक्ति को काबू किया। पूछताछ में उसने अपना नाम चरखी दादरी के सांजरवास गांव निवासी सुरेंद्र बताया है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में इनोवा गाड़ी की तलाशी ली गई। जिसके बाद कार के डैश बोर्ड से एक रबड़ बैंड से बंधी पॉलिथीन की थैली में 470 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पुलिस ने हेरोइन और इनोवा गाड़ी को कब्जे में लेकर आरोपी सुरेन्द्र के खिलाफ हिसार सदर थाना केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी नशीले पदार्थों की तस्करी करता है। पुलिस टीम की ओर से मंगलवार को लाडवा सातरोड रोड से ऑल्टो गाड़ी सवार तीन युवकों को अरेस्ट किया था। उनके पास से बरामद हुई 300 ग्राम हेरोइन भी आरोपी सुरेंद्र ने ही बेची थी। पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। उसे गुरुवार को अदालत में पेश करके आगामी कार्रवाई के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।
दो दिनों में पुलिस ने बरामद की 700 ग्राम हेरोइन
पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि पुलिस ने नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए पिछले दो दिनों में 700 ग्राम हेरोइन बरामद कर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। यह कारवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि यदि किसी भी नागरिक को नशा तस्करी या नशा करने वाले के बारे में जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल करके दें। इसके लिए लोग 01662-237150, 88140-57100, 88140-58100 और 112 पर फोन कर सूचित कर सकते हैं।
ये भी पढें-Sunil Pal Missing: सुनील पाल हुए थे किडनैप! 24 घंटे से लापता कॉमेडियन के घर लौटने पर पत्नी का खुलासा