हांसी: घर के बाहर गंदे पानी की निकासी के लिए बनाई गई नाली को बंद किए जाने को लेकर हुए विवाद में ताऊ के लड़के ने अपने ही चचेरे भाई व उनके घर की महिलाओं पर हमला कर दिया। आरोपी ने चचेरे भाई की गर्भवती (Pregnant) पत्नी के पेट में लात मारी। लात लगने से गर्भवती महिला की हालत बिगड़ गई और उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस नागरिक अस्पताल पहुंची और घायल महिला के बयान दर्ज कर जांच शुरू की।
नाली को लेकर हुआ था झगड़ा
नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन घायल महिला खुशी के पति रामपुरा निवासी सुमित ने बताया कि उसने अपने घर में पानी सप्लाई का कनेक्शन करने के लिए वीरवार दोपहर गली में गड्डा खोदा था। लेकिन गांव में बिजली नहीं होने के कारण वह मोटर चलाकर पानी का कनेक्शन चैक नहीं कर पाया। शाम को जब लाइट आई तो उसने कनेक्शन चैक कर पानी का कनेक्शन कर दिया और खोदे गए गड्ढे में गंदा पानी न जाने पाए, इसके लिए उसने गड्ढे के साथ लगती नाली में मिट्टी डालकर बंद कर दिया। नाली के पानी को बंद देख उसके ताऊ का लड़का गाली-गलौज व हाथापाई करने लगा। साथ ही उनके घर पर ईंटे बरसानी शुरू कर दी।
गर्भवती महिला के पेट में मारी लात
पीड़ित सुमित ने बतासया कि झगड़े के बारे में पुलिस को सूचना दी तो डायल 112 टीम ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवा दिया। शुक्रवार सुबह वह अपनी पत्नी और भाई भाभी के साथ घर की छत पर काम कर रहा था। इसी दौरान उसके ताऊ का दूसरा लड़का वहां आया और ईंटों व डंडे से हमला कर दिया। इस दौरान आरोपी ने उसकी गर्भवती पत्नी खुशी के पेट पर लात मार दी, जिससे उसकी पत्नी की हालत बिगड़ गई। सुमित ने बताया कि उनके द्वारा शोर मचाए जाने पर वह मौके से फरार हो गया। घायल महिला का नागरिक अस्पताल (Civil Hospital) में उपचार चल रहा है।