Hisar PWD Minister Action: हिसार में आज 15 नवंबर शुक्रवार को  PWD मंत्री रणबीर गंगवा ने एक्सईएन, SDO और JE को सस्पेंड कर दिया। मंत्री रणबीर गंगवा ने हिसार में सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करते समय अधिकारियों की लापरवाही सामने आई, जिसके बाद रणबीर गंगवा ने एक्शन लेते हुए तीनों को सस्पेंड कर दिया। गंगवा ने मौके पर सुपरिटेंडेंट इंजीनियर (SE) को बुला लिया। गंगवा की कार्रवाई को देखते हुए, वहां पर मौजूद लोगों ने उनके समर्थन में तालियां भी बजाई हैं।

इस तरह आई अधिकारियों की लापरवाही सामने

जानकारी के मुताबिक, मंत्री रणबीर गंगवा हिसार के धांसू गांव में बन रहे करीब 5.440 किमी लंबे रोड की जांच करने पहुंचे थे। सड़क की क्वालिटी चेक करने के लिए मंत्री ने सड़क के बीच गाड़ी रुकवाई, ठोकर मारने पर बजरी सड़क पर बिखर गई। सड़क निर्माण को लेकर पिछले कुछ दिनों से गंगवा के पास शिकायत आ रही थी।

लापरवाही सामने आ जाने के बाद गंगवा ने एक्सईएन से कहा "जब मैंने पहली बैठक में कह दिया था कि काम की क्वालिटी में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, तो निम्न स्तर का काम कैसे हुआ। क्या अधिकारी निर्माण होने पर सोए रहे या यहां आकर जांच करने की जहमत नहीं उठाई।" गंगवा ने एक्शन लेते हुए एक्सईएन रजनीश कुमार, एसडीओ दलबीर राठी और जेई सुरेश कुमार तीनों को मौके पर ही सस्पेंड कर दिया।

Also Read:  पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर ईडी ने कसा शिकंजा, PMLA केस में हाईकोर्ट पहुंची

ग्यारह दिन पहले भी हुई थी बैठक

बता दें कि 11 दिन पहले पंचकूला में लोक निर्माण विभाग मंत्री रणबीर गंगवा राज्य के सभी उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की है। बैठक ने गंगवा ने कहा था कि हमें प्रदेश के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर का काम करना है। प्रदेश के लोगों को सफर के दौरान किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। बैठक में गंगवा ने अधिकारियों से यह भी कहा था कि सड़क निर्माण कार्य में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए, वरना अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।