पंजाबी गाने पर विवाद : सिंगर जैसमीन सैंडलस के खिलाफ गाने में गाली देने पर एसपी को शिकायत

singer Jasmine Sandlas
X
पंजाबी सिंगर जैसमीन सैंडलस
पंजाबी सिंगर जैसमीन सैंडलस के गाने पर विवाद गरम हो गया है। जैसमीन सैंडलस के एक पुराने गाने टफ लाइफ में गाली देने का आरोप लगाकर हिसार के जुगलान निवासी कुलदीप बेरवाल ने एसपी को शिकायत दी है।

पंजाबी गाने पर विवाद : पंजाबी सिंगर जैसमीन सैंडलस के गाने पर विवाद गरम हो गया है। जैसमीन सैंडलस के एक पुराने गाने टफ लाइफ में गाली देने का आरोप लगाकर हिसार के जुगलान निवासी कुलदीप बेरवाल ने एसपी को शिकायत दी है। कुलदीप इससे पहले पुष्पा 2 के बारे में शिकायत दे चुके हैं।

परिवार के साथ रील देखी तो हुई शर्मिंदगी

एसपी को दी शिकायत में कुलदीप ने कहा कि वह एक दिन पहले 4 मार्च को घर पर परिवार के साथ मोबाइल फोन देख रहा था। तभी मोबाइल में मेरे सामने एक रील आई। इसमें पंजाबी गायिका जैसमीन सैंडलस अपने गाने में आपत्तिजनक शब्दों को बोल रही थी। गाने के बोल पैसे वी छाल लेया शोहरत भी कमा ली... के बाद गाली दी गई है। परिवार के सामने इस तरह के बोल सुनकर मुझे गहरी ठेस पहुंची है। इस तरह के गाने हमारे समाज को गलत रास्ते पर ले जा रहे हैं।

जालंधर में भी दी जा चुकी है शिकायत

पंजाबी सिंगर जैसमीन कौर उर्फ जैसमीन सैंडलस के खिलाफ चंडीगढ़ के एक वकील ने जालंधर पुलिस को शिकायत भेजी थी। शिकायत में जैसमीन पर गाने में गाली देने का आरोप लगाया गया था। 7 फरवरी को शिकायत देने के बावजूद अभी तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

पुष्पा-2 फिल्म के खिलाफ भी शिकायत दी थी

हिसार में 3 महीने पहले कुलदीप बेरवाल ने ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा-2 के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की बात कही गई थी। बाद में फिल्म से विवादित सीन हटाए गए थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story