Silver Apartment Fire Case: हिसार के पॉश एरिया अर्बन एस्टेट में स्थित सिल्वर अपार्टमेंट में आज सुबह आग लगने से हजारों का नुकसान हो गया। हादसा आज करीब साढ़े 8 बजे हुआ। सुबह बिल्डिंग के बेसमेंट से अचानक धुआं उठने लगा, आसपास के लोग आग देखकर चिल्लाने लगे। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने मामले के बारे में पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस समेत फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई। इसके बाद मौके पर मौजूद फायर बिग्रेड की 5 गाड़ियां आग बुझाने में लग गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दमकल विभाग ने बिल्डिंग में रखे सिलेंडरों को पार्क में फेंका
जानकारी के अनुसार, अर्बन एस्टेट स्थित सिल्वर अपार्टमेंट में आग की खबर पाते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने सबसे पहले बिल्डिंग में रखे सिलेंडरों को बाहर निकालकर पार्क में फेंका ताकि कोई बड़ा हादसा न हो। इसके साथ ही पूरे अपार्टमेंट को खाली कराने के साथ आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया। आग की सूचना पाते ही एसडीएम ज्योति मित्तल और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने सिल्वर अपार्टमेंट में रह रहे लोगों से बातचीत की। लोगों ने आरोप लगाया कि यह घटना इत्तेफाक नहीं हो सकती है। इसके पीछे साजिश लगती है, जिसकी जांच कराई जानी चाहिए।
लोगों ने बताया- यह घटना साजिश क्यों लग रही?
सिल्वर अपार्टमेंट में लगभग 25 परिवार रहते हैं। एसडीएम ने हर परिवार से मुलाकात की और कहा कि प्रशासन उनके साथ खड़ा है। सोसायटी के लोगों का कहना है कि इस अपार्टमेंट का निर्माण करवाने के बाद मालिक ने ये अपार्टमेंट लोगों को सौंप दिए। इसके बाद अपार्टमेंट के रखरखाव का जिम्मा लोग खुद उठाते हैं। लोगों का कहना है कि तीन दिन के अंदर दूसरी घटना से साफ है कि इसके पीछे कोई गहरी साजिश हो सकती है।
Also Read: सिर्फ 25 मिनट में पहुंचेंगे फरीदाबाद से नोएडा, जेवर एयरपोर्ट से मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी
तीन दिन पहले भी लगी थी आग
|लोगों ने बताया कि तीन दिन पहले भी इस बिल्डिंग के बेसमेंट में खड़े वाहनों में लगी थी, जिससे 14 वाहन आग की चपेट में आ गए थे। इस दौरान लोगों ने दो कारों के शीशे तोड़े और उन्हें पीछे धकेल दिया। इससे ये कारें जलने से बच गईं, लेकिन तीन कारों और 11 बाइक व स्कूटी को नहीं बचा पाए। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था।
खास बात यह है कि इस घटना के बाद भी अपार्टमेंट में रह रहे लोगों की सुरक्षा का कोई ध्यान नहीं रखा गया। यहां तक की सोसायटी में एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। लोगों का कहना है कि इस आग के पीछे शरारती तत्वों का हाथ हो सकता है। पुलिस भी मौके पर पहुंची है। लोगों को आश्वासन दिया गया है कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी।
Also Read: काम शुरू होने से पहले ही फैक्ट्री में लगी आग, पानीपत में आग से यार्न का पूरा स्टॉक खाक