Haryana Crime News: झज्जर के गांव में नहर के पास मिला युवक का शव, CCTV में कैद आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Policemen investigating the case
X
मामले की जांच करते पुलिसकर्मी।
Jhajjar News: झज्जर जिले के महाराणा गांव में नहर के पास खेत में एक युवक का शव पाया गया है। इसकी सूचना मिलने पर परिजनों ने मौके पर पहुंचकर करीब 4 घंटे तक आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा किया।

Haryana Crime News: हरियाणा के झज्जर जिले में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सोमवार को जिले के महाराणा गांव में नहर के किनारे खेत में युवक का शव पाया गया है। मृतक के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार शाम को वह किसी युवक के साथ घर गया था, जिसके बाद रात को घर नहीं लौटा।

इसको लेकर परिजनों ने दुजाना थाने में युवक के लापता होने की शिकायत भी दर्ज कराई थी। बता दें कि युवक की पहचान महाराणा गांव निवासी मोहित के रूप में की गई है। करीब एक साल पहले ही मोहित की शादी हुई थी। साथ ही वह अपने घर का इकलौता बेटा था। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

एक दिन पहले किसी युवक के साथ निकला था

घटना के एक दिन पहले का वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि मोहित घर के बाहर खड़ा है। इस दौरान एक युवक उसके पास आकर कानों में कुछ कहता है। फिर दोनों के बीच थोड़ी देर तक बातचीत होती, जिसके बाद युवक मोहित को एक तरफ चलने का इशारा करता है। इसके बाद मोहित उसके साथ चला जाता है। परिजनों ने बताया कि उनमें से कोई भी उस युवक को नहीं पहचानता है।

हत्या की सूचना मिलने पर परिजनों ने किया हंगामा

सोमवार को सुबह खेत में मोहित की लाश मिलने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने कई घंटों तक हंगामा किया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। इसके बाद मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे डीसीपी लोगेश कुमार ने परिजनों को आश्वासन दिया कि 3 तीन दिनों के अंदर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, मोहित के सीने में गोली लगने के साथ ही सिर पर चोट के भी निशान हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने पहले मोहित के साथ मारपीट की है। इसके अलावा पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। वीडियो फुटेज में अनजान युवक मोहित को किसी अन्य शख्स से मिलने के लिए इशारा करता दिखाई दे रहा है।

ऐसे में पुलिस का मानना है कि जो व्यक्ति वीडियो में दिखाई नहीं दे रहा है, वह शायद मोहित की जान-पहचान का हो सकता है। पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है। परिजनों के मुताबिक, मोहित अपने पिता के साथ खेती का काम करता था और किसी से उसकी दुश्मनी भी नहीं थी।

ये भी पढ़ें: डायल 112 का कहर : पुलिस की गाड़ी की टक्कर से नहर में जाकर गिरी बाइक, दो के घायल होने पर हंगामा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story