बहादुरगढ़: बीती रात को माइनर किनारे दर्दनाक हादसा हो गया। एक अनियंत्रित ट्रैक्टर एनसीआर माइनर (NCR Minor) में गिर गया। चालक माइनर में संघर्ष करते हुए किनारे तक पहुंचा, लेकिन किनारे पहुंचकर दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी। साथ ही मामले में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू की।
एमपी का रहने वाला था मृतक
मृतक की पहचान करीब 42 वर्षीय सोनू के रूप में हुई, जो मूल रूप से मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ का रहने वाला था। पिछले कुछ समय से रोहद में रहते हुए भवन निर्माण संबंधित कामकाज करता था। परिजनों के मुताबिक, रविवार को सोनू काम पर गया था लेकिन वापस नहीं आया। इसके बाद सोनू की तलाश शुरू की। इस दौरान पता चला कि सोनू माइनर में गिरा है। मौके पर जाकर देखा तो रोहतक-दिल्ली रोड से गुजर रही एनसीआर माइनर में सोनू का ट्रैक्टर पानी में डूबा हुआ था, जबकि सोनू किनारे पर था। उसे अस्पताल (Hospital) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया।
अनियंत्रित होकर माइनर में गिरा ट्रैक्टर
हादसे की सूचना पाकर आसौदा थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। ट्रैक्टर (Tractor) को माइनर से बाहर निकाला गया। इसके बाद परिजनों के बयान लेकर शव का पोस्टमार्टम करा दिया। चर्चा है कि रात को नशे की हालत में ट्रैक्टर अनियंत्रित होने के चलते माइनर में डूब गया। बचाव के प्रयास में सोनू किनारे तक भी आया, लेकिन जान चली गई। बहरहाल, पुलिस ने घटना को संयोग मानकर कार्रवाई की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी पुलिस को इंतजार रहेगा।