Blast in Gun House: झज्जर के गन हाउस में आग के बाद ब्लास्ट, संचालक की दर्दनाक मौत

Blast in Gun House: हरियाणा के बहादुरगढ़ में पुराना नजफगढ़ रोड स्थित मधु गन हाउस में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद वहां पर ब्लास्ट हुआ। इस हादसे में गन हाउस के संचालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर हादसे की तफ्तीश करने में जुट गई है। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
गोलियां रखने दुकान के अंदर गया था संचालक
बता दें कि गन हाउस के संचालक का नाम प्रदीप था और वो झज्जर के आर्य नगर में रहता था। बुधवार रात प्रदीप हिसार से गोलियां लेकर बहादुरगढ़ पहुंचा था। इस दौरान पत्नी और बेटा भी उसके साथ था। प्रदीप ने गाड़ी बाहर खड़ी कर दी और पत्नी और बेटे को कार में ही रहने को कहा। इसके बाद वो गोलियां रखने गन हाउस के अंदर गया। इसके बाद अचानक आग लग गई और ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि दुकान के परखच्चे उड़ गए और गन हाउस संचालक प्रदीप की मौत हो गई। धमाके से आसपास की दुकानों में भी काफी नुकसान हुआ।
ये भी पढ़ें: हरियाणा के रोहतक में तीन कारों में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे पांच छात्र
क्या बोले थाना प्रभारी हरेश कुमार
इस मामले में थाना प्रभारी शहर हरेश कुमार ने बताया कि गन हाउस का मालिक प्रदीप रात में गोलियां रखने दुकान के अंदर गया था। इस दौरान अचानक ब्लास्ट हो गया और प्रदीप की मौत हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रदीप की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: बहादुरगढ़ में जिंदा जले पति-पत्नी, गुरुग्राम के गत्ता गोदाम में लाखों का सामान जलकर हुआ राख
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS