टोल पर खूनी खेल : टोल टैक्स न देने पर अड़ा कार सवार युवक, कर्मचारी को तेज रफ्तार कार से घसीटकर मार डाला

बहादुरगढ़ में नेशनल हाइवे पर रोहद गांव में स्थित टोल प्लाजा पर शनिवार की अल सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां कार चालक ने एक टोल कर्मी को टक्कर मारने के बाद बोनट पर काफी दूर तक घसीट ले गया।;

Update:2025-03-01 21:00 IST
बहादुरगढ़ में टोल के पास हादसे के बाद सड़क किनारे पलटी कार।Car overturned on the roadside after an accident near toll in Bahadurgarh.
  • whatsapp icon

टोल पर खूनी खेल :  बहादुरगढ़ में नेशनल हाइवे पर रोहद गांव में स्थित टोल प्लाजा पर शनिवार की अल सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां टोल शुल्क बचाने के लिए एक कार चालक ने पहले तो टोल कर्मियों के साथ झगड़ा किया। फिर एक टोल कर्मी को टक्कर मारने के बाद बोनट पर काफी दूर तक घसीट ले गया। गंभीर चोट लगने के चलते टोल कर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है। इस संबंध में आरोपी गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस घटना से परिजन, सह कर्मी और ग्रामीण आहत हैं।

गाड़ी पर नहीं था फासटैग, टोल के लिए रुकवाया

यह घटना शनिवार की अल सुबह करीब तीन बजे हुई। दरअसल, रोहद का निवासी करीब 25 वर्षीय संजय यहां रोहद टोल पर सहायक की पोस्ट पर कार्यरत था। बीती रात को वह ड्यूटी पर था। पुलिस को दी शिकायत में टोल कर्मी रोहित ने कहा है कि शनिवार की अल सुबह करीब तीन बजे रोहतक की तरफ से लाइन नंबर 13 पर एक बलेनो गाड़ी आई। गाड़ी पर फास्टैग नहीं था। हमने उसे रुकवाया और टैक्स देने के लिए कहा तो चालक बहसबाजी करने लगा। 

थोड़ी दूर जाकर पलट गई तेज रफ्तार कार

बताया जा रहा है कि आरोपी कार चालक ने शराब पी रखी थी और रुपये नहीं दिए। फिर वह अपनी गाड़ी में गया और रफ्तार के साथ भगा दी। इसी दौरान अचानक संजय उसकी गाड़ी के आगे आ गया। टक्कर लगने के बाद वह बोनट पर जा गिरा। चालक काफी दूर तक उसे घसीट ले गया। इस दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। फिर चालक निकलकर भाग गया। हमने घायल संजय को संभाला और रोहतक स्थित एक अस्पताल में ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, सूचना पाकर आसौदा थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कराई गई। रोहित की शिकायत पर इस संबंध में आसौदा थाना पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है।

Similar News