बहादुरगढ़: दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम नायब सैनी पहली बार बहादुरगढ़ पहुंचे। यहां विधायक राजेश जून ने उनसे 700 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के एस्टीमेट मंजूर करने की मांग की। भाजपा प्रत्याशी रहे दिनेश कौशिक (Dinesh Kaushik) ने भी दर्जनों काम करवाने की मांग रखी। चेयरपर्सन सरोज राठी ने भी अपनी तरफ से मांग पत्र सौंपा। इस बीच सीएम नायब सैनी ने विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा देते हुए अन्य विकास कार्यों के लिए पांच करोड़ रुपए देने का ऐलान किया।
भाजपा नेताओं की तारीफों के बांधे पुल
सीएम नायब सैनी ने कहा कि अब बहादुरगढ़ के पास राजेश जून और दिनेश कौशिक के रूप में दो सेवक हैं। दोनों का फोकस बहादुरगढ़ का विकास है। मुख्यमंत्री ने बहादुरगढ़ के विकास कार्यों के लिए अलग से पांच करोड़ रुपए देने की घोषणा करते हुए कहा कि राजेश जून और दिनेश कौशिक जहां कहेंगे, वहां ये पांच करोड़ रुपए लगेंगे। सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा (Dr. Arvind Sharma) ने कहा कि विधायक राजेश जून, भाजपा नेता दिनेश कौशिक और चेयरपर्सन सरोज राठी मिलकर बहादुरगढ़ का विकास करवाएं।
ओपी धनखड़ ने खूब ली चुटकी
भाजपा के धाकड़ नेताओं में शुमार ओमप्रकाश धनखड़ (Omprakash Dhankhar) ने मंच पर मौजूद लगभग सभी नेताओं का अपनी शैली में उल्लेख किया। ओम प्रकाश धनखड़ ने डॉ. अरविंद शर्मा की एक पुरानी टिप्पणी को याद दिलाते हुए कहा कि एक बार अरविंद शर्मा ने करनाल में ब्राह्मण सम्मेलन के दौरान तत्कालीन सीएम मनोहर लाल से कहा था कि आप जब तक चाहे सीएम रहो, लेकिन जब भी जाओ तो उन्हें सीएम बनाकर जाना। लेकिन अब लगता है कि डॉ. अरविंद शर्मा ने वर्तमान सीएम नायब सैनी पर पूरा प्रेम बरसा दिया है और अपना वह सपना त्याग दिया है। इस पर सीएम नायब सैनी व डॉ. अरविंद शर्मा समेत सभी नेता खिलखिलाकर हंसते नजर आए।
दिनेश कौशिक ने रखी कई मांगें
दिनेश कौशिक ने हलके की दर्जनों मांगें सीएम के सामने रखी। कौशिक ने राजकीय महिला महाविद्यालय (Government Women College) का नाम फुले के नाम पर रखने, अंडरपास के सुधार, झज्जर रोड बनवाने, बहादुरगढ़ को निगम व जिला बनाने और नेशनल लेवल का स्टेडियम बनाने सहित अन्य मांगें सीएम से की। जब सीएम ने उनका मांग पत्र पढ़ा तो कौशिक ने हाथ उठाकर तालियां बजाई और आभार जताया। नगर परिषद प्रधान सरोज राठी ने सीएम नायब सैनी से नगर के विकास के लिए फंड देने की मांग की और कहा कि बहादुरगढ़ नगर परिषद के इतिहास में पहली बार भाजपा का बोर्ड बना है।
नहीं नजर आए पूर्व विधायक
पूर्व विधायक नरेश कौशिक का शुक्रवार को सीएम के कार्यक्रम से गैर हाजिर रहना शहर में लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। हालांकि वीरवार को एक वीडियो जारी कर नरेश कौशिक ने लोगों से कार्यक्रम में आने की अपील की थी, लेकिन वे स्वयं कार्यक्रम में नजर नहीं आए। सीएम नायब सैनी (CM Naib Saini) ने विभिन्न मांगों पर गौर करने के उपरांत कहा कि बहादुरगढ़ से आसौदा तक मेट्रो के विस्तार के प्रस्ताव पर राज्य सरकार द्वारा तीव्र गति से कार्य किया जाएगा। बहादुरगढ़ नगर परिषद को मानदंड पूरा होने पर नगर निगम बनाया जाएगा। अधूरे पड़े उत्तरी बाईपास के निर्माण तथा नई अनाज मंडी के निर्माण में तेजी लाई जाएगी।