बहादुरगढ़: गांव फतेहपुर में एक किसान पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों ने पहले किसान पर पिस्तौल तानकर गोली चलाने की कोशिश की। जब पिस्तौल से गोली नहीं चली तो हमलावरों ने रॉड से उस पर वार करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावरों ने उसके गले से सोने की चेन भी तोड़ ली। मारपीट के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल ने हमले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

खेतों की तरफ जा रहा था पीड़ित

किसान सत्यपाल  ने बताया कि वह अपने खेतों की तरफ जा रहा था। रास्ते में उसे नरेश मिल गया। नरेश के साथ गाड़ी में धौला, रोहताश व तीन-चार अन्य अज्ञात लोग सवार थे। उनके हाथ में डंडे व पिस्तौल थी। उन्होंने रास्ता रोक लिया। नरेश ने पिस्तौल तानकर फायर करना चाहा, लेकिन गोली नहीं चली। इसके बाद आरोपियों ने लोहे की रॉड से हमला करते हुए बेरहमी से मारपीट कर बेहोश कर दिया। जब होश आया तो जैसे तैसे अपने घर तक पहुंचा और परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, सूचना पाकर बादली थाने से पुलिस अस्पताल में पहुंची और घायल के बयान लिए। सत्यपाल की शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

घर के बाहर फायरिंग कर फेंकी धमकी भरी चिट्ठी

पीड़ित चिन्मय ने बताया कि रविवार देर रात बाइक पर सवार होकर दो युवक उसके घर के बाहर आए। युवकों ने गोलियां चलाई और घर के अंदर एक चिट्ठी फेंकी। उस चिट्ठी में एक युवक का नाम लिखा था। इसके बाद फोन पर जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, पिता के पास भी विदेशी नंबर से धमकी भरी कॉल की गई। इस मामले में पीड़ित ने कुनाल जून नामक युवक पर आरोप लगाया है। उधर, सिटी थाना प्रभारी हरेश कुमार ने कहा कि एक युवक ने इस संबंध में शिकायत दी है। मामले में जांच की जा रही है। घटनास्थल के आस पास कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं। जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाने का प्रयास रहेगा।