बहादुरगढ़: बादली में आयोजित एक शादी समारोह के दौरान कुछ युवकों में झगड़ा हो गया। इस झगड़े की रंजिश में आरोपियों ने एक युवक पर रॉड व डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। साथ ही आरोपियों ने हवाई फायरिंग (Air Firing) करते हुए युवक को जान से मारने की धमकी दी। हमले में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और छह नामजद सहित कई अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

बारात के दौरान आपस में हुई थी कहासुनी

पुलिस को दी शिकायत में जाखोदा निवासी देवेंद्र ने कहा कि गांव के एक युवक की बारात बादली में गई थी। उसका  भाई भी बारात में गया था। कार्यक्रम के दौरान उसकी व उसके भाई रवींद्र की गांव के ही कुछ लड़कों के साथ कहासुनी हो गई। तब बीच बचाव कर मामले को शांत करा दिया। इसके बाद रवींद्र जब शादी समारोह से अपने घर के लिए निकला तो रास्ते में चार-पांच गाड़ियों में सवार युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया। गाड़ी से गांव का ही मोहित उतरा और उसने हवाई फायरिंग की। साथ ही लाठी व रॉड से हमला करते हुए अधमरा कर दिया और जान से मारने की धमकी (Threat) देते हुए मौके से फरार हो गए।

अस्पताल में घायल की हालत नाजुक

देवेंद्र ने बताया कि वह अपने भाई रवींद्र को लेकर बहादुरगढ़ के एक निजी अस्पताल में पहुंचा और उपचार शुरू करवाया। सूचना पाकर बादली थाने से पुलिस अस्पताल (Hospital) पहुंची और घायल के बयान लेने का प्रयास किया, लेकिन घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने घायल के बड़े भाई देवेंद्र की शिकायत पर छह युवकों को नामजद करते हुए कई अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।