आठ गोरक्षक गिरफ्तार : गो तस्करी के दो आरोपियों को पीटने पर 8 को भेजा जेल, हिंदू संगठनों ने जताया रोष

People from various organisations gathered at the Mini Secretariat Complex in Jhajjar in connection
X
झज्जर के लघुसचिवालय परिसर में गो तस्करी के मामले में एकत्रित हुए विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग।
झज्जर जिला पुलिस द्वारा गो रक्षक दल के आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि इन गो रक्षक दल के लोगों ने गोतस्करी के आरोप में दो युवकों के साथ मारपीट की है।

आठ गोरक्षक गिरफ्तार : झज्जर जिला पुलिस द्वारा गो रक्षक दल के आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि इन गो रक्षक दल के लोगों ने गोतस्करी के आरोप में दो युवकों के साथ मारपीट की है। मामले की सूचना मिलने पर विश्व हिंदू परिषद सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग बेरी पुलिस चौकी और बाद में लघुसचिवालय परिसर पहुंचे और अपना विरोध जताया। पुलिस ने बाद में इन लोगों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

गायों को मेवात ले जाने की मिली थी सूचना

रेवाड़ी जिले के गोकलगढ़ निवासी रोहित यादव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार रात उसके पास पलवल निवासी सोनू ने फोन पर सूचना दी कि एक कंटेनर में भिवानी क्षेत्र से गाय भरकर मेवात के लिए जाएंगे। सूचना पाकर उसने अपने अन्य साथी धौड़ निवासी प्रदीप, भट्टी गेट निवासी रोहित, बिलासपुर निवासी मुकेश, राहुल मथुरा, पलवल निवासी कन्हैया, आदित्य उर्फ आदि व भिवानी जिला निवासी सोनू को भी अवगत कराया। इसके बाद कन्हैया, सोनू व आदित्य के साथ अपनी गाड़ी में बामला टोल पर खड़े हो गए। इसके बाद एक कंटेनर भिवानी की तरफ से आता दिखाई दिया जब उन्होंने कंटेनर रुकवाने की कोशिश की तो चालक कंटेनर को भगा ले गया। इससे उन्हें कंटेनर में गाय होने का पूरा शक हो गया तो सोनू ने रोहित को फोन पर बताया कि वे कंटेनर के पीछे आ रहे हैं और कंटेनर कलानौर से बेरी की तरफ मुड़ चुका है। इसके बाद प्रदीप, रोहित, मुकेश, राहुल, सोनू, आदि मुकेश के साथ गाड़ी में बैठकर बेरी से कलानौर जाने वाले मार्ग पर पहुंच गए और वहां कंटेनर आने का इंतजार करने लगे। जब कुछ देर बाद कंटेनर आया और उन्होंने उसे रुकने का इशारा दिया तो कंटेनर नहीं रुका।

कंटेनर का पीछा कर रुकवाया तो हुई मारपीट

रोहित यादव ने बताया कि वे गाड़ी से कंटेनर का पीछा करने लगे। शिकायत के अनुसार बाद में कंटेनर बेरी चौक पर रुका तथा उसमें से दो युवक उतरकर भागने लगे तो उन्होंने दोनों को पकड़ लिया। जब वे युवक उनके साथ मारपीट करने लगे तो उन्होंने भी युवकों के साथ मारपीट की और उन्हें चौकी ले गए। जब कंटेनर को चेक किया गया तो उसमें गाय भरी हुई थी। पुलिस को दी शिकायत में कंटेनर में गाय भरकर ले जाने वाले दोनों आरोपियों के नाम व पते भी दिए गए हैं।

पुलिस चौकी में जान बचाकर आए थे दोनों

इसी मामले में ईएएसआई अमृत द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया है कि जब वह होमगार्ड हरीश के साथ राइडर पर रात्रि गश्त के दौरान शिव चौक पर मौजूद था उसी दौरान एक छह टायर की गाड़ी पुलिस चौकी के गेट के सामने आकर रुकी। गाड़ी में से दो युवक उतरकर चौकी की तरफ भागने लगे तो पीछे से आए सात-आठ युवाओं ने दोनों युवकों पर हमला बोल दिया। इस घटना में दोनों युवकों को चोटें आई। अमृत के अनुसार इसके बाद उन्होंने लड़कों को रोककर उनसे नाम पता पूछा तो उन्होंने अपने नाम बता दिए। जिन युवाओं के साथ मारपीट हुई है उन्होंने अपना नाम तारीफ पुत्र साबूदीन व कयूम पुत्र सुजाद निवासी हुसैनपुर जिला मेवात बताया। इस संबंध में पुलिसकर्मी अमृत द्वारा दोनों युवकों के साथ मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, जिनके नाम पुलिस शिकायत में दिए गए हैं।

दोनों पक्षों की ओर से करवाया गया मुकदमा दर्ज

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रात को थाना बेरी क्षेत्र में एक घटना हुई है। जिसमें दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है। जो भी भारतीय न्याय संहिता के हिसाब से कार्यवाई बनती है वह की जाएगी। किसी के साथ भी किसी प्रकार से कुछ गलत नहीं होने दिया जाएगा। पुलिस प्रशासन सभी गतिविधियों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। सभी से आग्रह है कि शांति बनाए रखें किसी भी तरह की सोशल मीडिया से संबंधित अफवाह से बचें। जिला पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर भी अपनी नजरें बनाई हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story