Wife Murdered in Jhajjar: झज्जर में एक युवक ने कस्सी से वार करके अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी ने वारदात को उस दौरान अंजाम दिया जब दोनों काम पर गए थे। जब दोनों देर तक घर नहीं लौटे तो परिजन मौके पर पहुंच गए। जहां महिला घायल अवस्था में पड़ी हुई थी। जिसके बाद परिजन महिला को अस्पताल लेकर गए, लेकिन उसकी मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
पति ने कस्सी से किया हमला
मृतक महिला की पहचान सरिता के रूप में हुई है। दरअसल सरिता आज यानी 12 जनवरी रविवार की सुबह अपने पति ओमबीर के साथ प्लॉट में काम करने गई थी। उस दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर ओमबीर ने अपनी पत्नी सरिता के सिर पर कस्सी से हमला कर दिया।
हमले के दौरान सरिता घायल होकर जमीन पर गिर गई। जब दोनों काफी देर तक घर नहीं लौटे तो परिवार के सदस्य प्लॉट पर पहुंच गए। जहां उन्होंने देखा कि सरिता घायल अवस्था में पड़ी हुई है। परिजन सरिता को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Also Read: रोहतक में युवक का मर्डर, परिवार मना रहा था ताऊ की तेरहवीं...इधर बुझ गया घर का इकलौता चिराग
पुलिस के सामने किया सरेंडर
ओमबीर वारदात को अंजाम देने के बाद छुछकवास थाने पहुंच गया और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। थान प्रभारी नरेंद्र ने मामले को लेकर बताया कि पति-पत्नी के बीच झगड़े में कुदाल से वार करने का मामला सामने आया है, जिसमें महिला की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Also Read: सोनीपत में पूर्व दामाद ने की थी सास की हत्या, सिर काटकर अपने साथ ले गया था आरोपी