Jhajjar Murder Case: झज्जर से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। दरअसल झज्जर में एक 30 साल के व्यक्ति पर कुछ लोगों ने बर्फ तोड़ने वाले सुए से हमला कर दिया। हादसे में युवक को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के बारे में पता लगने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। घायल युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गली में खेल रहा था अरुण
मृतक की पहचान भागलपुरी गांव के रहने वाले 30 वर्षीय अरुण के रूप में हुई है। पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक की बहन रेनू ने बताया कि उसका भाई अरुण गली में बच्चों के साथ खेल रहा था, उस दौरान अरुण की मौसी का लड़का रिंकू वहां आ गया। अरुण और रिंकू के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा होने लगा, झगड़ा करने के बाद रिंकू अरुण को धमकी देकर वहां से चला गया। रेनू ने बताया कि झगड़े वाले दिन शाम को करीब 7 एक संदीप नाम का युवक उनके घर आ गया और उसके भाई अरुण को बुलाकर अपने साथ ले गया।
Also Read: बंद पड़ी कम्पनी में युवक की हत्या, मृतक के शरीर पर मिलें चोट के निशान, चौकीदार फरार
चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
आरोपी अरुण को गांव के मंदिर के पीछे ले गए, वहां पर 3-4 युवकों ने मिलकर बर्फ तोड़ने वाले सुए से अरुण पर कई वार कर दिए। लहुलूहान अवस्था में अरुण को तुरंत बेरी नागरिक अस्पताल ले जाया गया, यहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद अरुण को पीजीआई एमएस रोहतक रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान अरुण की मृत्यु हो गई।
बेरी थाना प्रभारी अनिल कुमार ने मामले के बारे में कहा कि पुलिस ने 4 नामजद युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि शव का पीजीआई में पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।