बहादुरगढ़ में युवक का अपहरण: सुनसान जगह ले जाकर की मारपीट, जान से मारने की दी धमकी 

A case has been registered in the kidnapping and assault of a youth.
X
युवक का अपहरण कर मारपीट मामले में केस दर्ज। 
बहादुरगढ़ में एक युवक का अपहरण कर आरोपियों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

बहादुरगढ़: गांव शाहपुर निवासी एक युवक का कुछ लोगों ने अपहरण कर मारपीट की। साथ ही युवक को जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट करने के बाद उसे घर पर छोड़ दिया। पीड़ित युवक ने गांव के ही तीन युवकों पर अपहरण, मारपीट व धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित युवक की शिकायत पर बादली थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।

आरोपियों ने मिलने के लिए युवक को बुलाया पार्क

पीड़ित सोनू ने बताया कि 29 अक्टूबर को वह बहादुरगढ़ में था। इस दौरान गांव निवासी एक युवक का उसके पास फोन आया और मिलने के लिए कहने लगा। रात करीब साढ़े 9 बजे वह अपने गांव में पहुंचा। युवक ने उसे गांव वाले पार्क में मिलने के लिए बुलाया। जब वह पार्क में आरोपी से मिलने के लिए गया तो आरोपी पहले से ही वहां मौजूद था। आरोपी ने गांव के ही अपने दो दोस्तों को भी मौके पर बुला लिया। फिर तीनों ने मिलकर जोर जबरदस्ती कर उसका अपहरण करते हुए गाड़ी में डाल लिया और देशलपुर गांव में ले गए।

सुनसान जगह पर की मारपीट

पीड़ित सोनू ने बताया कि आरोपी उसे गाड़ी में डालकर एक सुनसान जगह ले गए, जहां गाड़ी रोक कर उसे बाहर निकाला और लाठी डंडों के साथ उसे मारने लगे। इसके बाद तीनों आरोपी उसे बुपनिया गांव में ले गए, जहां उसने बुपनिया के दो युवकों को मौके पर बुलाया। उन दोनों युवकों ने आरोपियों के चंगुल से उसे छुड़वाया। इसके बाद तीनों आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और गांव में घर के पास छोड़ गए। वारदात की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story