Kisan Mahapanchayat: झज्जर में किसान संगठनों की महापंचायत, ASI को सस्पेंड करने की उठाई मांग
Kisan Mahapanchayat: झज्जर में आज किसान संगठनों की महापंचायत हुई। इस महापंचायत में किसानों ने अपनी मांगों को जल्द पूरा करने के लिए कहा है। किसानों का कहना है कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह आंदोलन करेंगे।;

Kisan Mahapanchayat: झज्जर में आज 17 फरवरी सोमवार को किसान संगठनों की महापंचायत का आयोजन किया गया। इस महा पंचायत में अलग-अलग संगठनों के प्रतिनिधि और किसान शामिल हुए थे। किसानों ने पंचायत में अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाई है। अलग-अलग खाप प्रतिनिधियों ने किसानों का समर्थन करते हुए मुआवजा बढ़ोतरी की मांग की है। इसके अलावा किसानों ने झज्जर में किसान को धक्का मारकर खेत से बाहर निकालने के मामले में ASI को तुरंत सस्पेंड करने की मांग रखी है।
किसानों ने ASI को सस्पेंड करने की मांग रखी
जानकारी के मुताबिक, 3 फरवरी को पगड़ी सम्भाल जटा किसान संघर्ष समिति के तहत अनिश्चित कालीन धरने की झज्जर के लघु सचिवालय से शुरुआत हुई थी। जिसके बाद से ही किसान लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। झज्जर के करीब 36 गांवों में से होते हुए हाई ट्रांसमिशन टावर लगाए जा रहे हैं। कई गांवों में पावर ग्रीड की ओर से टावर लगाने का काम भी हो चुका है, जबकि कुछ गांवों में काम चल रहा है। दरअसल खरहर गांव में टावर लगाने के समय एक 62 वर्षीय बुजुर्ग किसान को उसी के खेत से ASI ने धक्का मारकर बाहर निकाल दिया था। जिसके बाद इस घटना का किसान के बेटे ने वीडियो भी बना लिया था।
मांगों का पूरा न करने पर किसान करेंगे आंदोलन
किसानों की ओर से ASI के खिलाफ बहादुरगढ़ के डीसी और डीसीपी शिकायत भी दे चुके हैं। किसानों को कहना है कि ASI के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। किसान संगठनों की महापंचायत में ऐलान किया गया है कि सरकार किसानों की जमीन के मुआवजे में बढ़ोतरी करके कलेक्टर रेट दिया जाए। किसानों का कहना है कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो बड़े पैमाने पर आंदोलन भी किया जा सकता है।
Also Read: किसान आंदोलन का एक साल पूरा, आज खनौरी बॉर्डर पर महापंचायत में 50 हजार किसानों के आने का दावा, भारी सुरक्षाबल तैनात