Jhajjar Murder Case: झज्जर में एक प्रवासी मिस्त्री के सिर पर वार करके उसकी हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगा है।
जानकारी के मुताबिक,मृतक की पहचान 50 वर्षीय धनीराम के रूप में हुई है। धनीराम उत्तर प्रदेश के भगवंतपुरा गांव के रहने वाले था। पुलिस को दी गई शिकायत में धनीराम के बेटे रविंदर ने बताया कि उसके पिता पिछले 3 साल से दादरी तोय में रह रहे थे। धनीराम चिनाई का काम करते थे। रविंदर का कहना है कि उसके पिता पिछले 2 महीने से दादरी तोय के सेक्टर-4 में फैक्ट्री की बाउंड्री बनाने का काम कर रहे थे।
बेटे की शिकायत पर केस दर्ज
रविंदर को 26 नवंबर मंगलवार की शाम को सूचना मिली थी कि उसके पिता की हत्या कर दी गई है। घटना के बारे में पता लगने के बाद रविंदर दादरी तोय आ गया। रविंदर को पता लगा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने तेजधार हथियार से उसके पिता के सिर पर वार किया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने रविंदर की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया है। सीसीटीवी में एक संदिग्ध व्यक्ति भी नजर आया है। जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Also Read: करनाल में मर्डर, दिवाली पर बहू ने सास को उतारा मौत के घाट, फिर बच्चों को लेकर प्रेमी संग हुई फरार