झज्जर के इस इलाके में पानी की भारी किल्लत: एक हफ्ते से झेल रहीं मुसीबत, महिलाओं ने सड़कों पर उतरकर किया प्रदर्शन

Jhajjar News: झज्जर के बेरी गेट क्षेत्र में सुबह करीब 10 बजे महिलाओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। इसके चलते सड़क पर वाहनों की आवाजाही रुक गई और सड़क पर गाड़ियों की लंबी लाइन इकट्ठा हो गई। बता दें कि बेरी गेट क्षेत्र में पिछले कई दिनों से पानी न आने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। इसके चलते महिलाओं को सड़क पर आकर प्रदर्शन करके अपनी आवाज उठानी पड़ी। हालांकि इस प्रदर्शन की वजह से वहां से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई, क्योंकि सड़क पर ट्रैफिक जाम लग गया था।
पुलिस ने रुकवाया महिलाओं का प्रदर्शन
महिलाओं के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही सिटी पुलिस थाना प्रभारी बलदेव और आईपीएस अधिकारी फैजल खान मौके पर पहुंचे। पुलिस ने महिलाओं से प्रदर्शन रोकने की अपील की, लेकिन महिलाएं अपनी मांगों को लेकर अड़ी रहीं। ऐसे में पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया कि दोपहर 2 बजे तक पानी की सप्लाई की दिक्कत का समाधान किया जाएगा। पुलिस के आश्वासन के बाद महिलाओं ने सड़क से जाम हटाने पर राजी हुई। हालांकि उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर 2 बजे तक पानी की सप्लाई शुरू नहीं हुई, तो वह फिर से सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगी।
टैंकर से पानी लेने से किया मना
बता दें कि बेरी गेट क्षेत्र में पानी की किल्लत को लेकर सिंचाई विभाग की ओर से पानी के टैंकर भिजवाए गए थे। लेकिन महिलाओं ने टैंकर से पानी लेने से मना कर दिया। उनका कहना है कि अगर प्रशासन को पानी की सुविधा देनी है, तो नियमित रूप से पानी की सप्लाई दे। प्रदर्शन करने वाली महिलाओं के मुताबिक, टैंकरों से पानी लेने पर लड़ाई होने के संभावनी रहती है।
पानी की किल्लत से हो रही परेशानी
प्रदर्शन करने वाली महिलाओं ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी समस्याएं बताईं। उन्होंने कहा कि उनके घर में नहाने, खानी बनाने, कपड़े और बर्तन धोने के लिए भी पानी नहीं है। महिलाओं ने बताया कि पीने के पानी के लिए 15 रुपए में एक कैंपर पानी मिलता है, जो कि पूरे परिवार के लिए काफी नहीं है। इसके चलते उन्हें रोजाना कई सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अब देखना होगा कि प्रशासन पानी की सप्लाई कब तक शुरू करवाता है।
ये भी पढ़ें: वीटा में रोजगार पर संकट : 6 जिलों के 1792 कर्मियों को 4 महीने से नहीं मिला वेतन, चहेतों को वेतन व प्रमोशन दोनों
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS