Jhajjar Road Accident: झज्जर में भीषण सड़क हादसे में नाबालिग बच्ची सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बारे में पता लगने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर ही है।

गाड़ी में सवार थे 21 लोग

जानकारी के मुताबिक, आज यानी 10 नवंबर रविवार को झज्जर में सांपला रोड पर ट्रैक्टर और पिकअप गाड़ी टकरा गई। हादसे के दौरान पिकअप गाड़ी में बच्चों सहित 21 लोग सवार थे। हादसा उस समय हुआ जब गाड़ी उत्तर प्रदेश से होते हुए जहाजगढ़ माजरा के लिए जा रही थी। हादसे के दौरान लोहे के सरिए से भरी  ट्रैक्टर ट्रॉली पिकअप गाड़ी टकराकर पलट गई, जिसमें तीन लोग क्रांति (50), मुख्तियार (40) और कनक (12) की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Also Read: गुरुग्राम में संतुलन बिगड़ने पर पिलर से टकराई कार...12 फीट हवा में उछली, 2 छात्रों की दर्दनाक मौत

पुलिस मामले की जांच में जुटी

घटना के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने एम्बुलेंस को मौके पर बुला लिया गया। घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से झज्जर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। घायलों को डॉक्टरों ने रोहतक के पीजीआई रेफर कर दिया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि पिकअप गाड़ी में सवार मजदूर यूपी के मुरादाबाद जिले के अलग- अलग इलाकों के रहने वाले थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।