KMP Expressway पर लुटेरों का आतंक : ओवरटेक कर कार पर चलाई गोली, बंधक बनाकर ले गए भिवाड़ी, मारपीट और लूट कर हुए फरार

Amritsar-Jamnagar Expressway
X
अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे (फाइल फोटो)
केएमपी एक्सप्रेस-वे पर बहादुरगढ़ के बादली एग्जिट प्वाइंट के निकट बड़ी वारदात हो गई। यहां कुछ लुटेरों ने जान से मारने की नीयत से कार सवार दो युवकों पर गोली चलाई। इसके बाद अपहरण कर उन्हें राजस्थान ले गए।

robbers on KMP Expressway : केएमपी एक्सप्रेस-वे पर बहादुरगढ़ के बादली एग्जिट प्वाइंट के निकट बड़ी वारदात हो गई। यहां कुछ लुटेरों ने जान से मारने की नीयत से कार सवार दो युवकों पर गोली चलाई। इसके बाद अपहरण कर उन्हें राजस्थान ले गए। वहां बंधक बनाकर मारपीट की गई। इतना ही नहीं, रुपये व मोबाइल भी छीन ले गए। पीड़ितों की शिकायत पर बादली थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपों की सत्यता जांच का विषय है।

जयपुर से सोनीपत जा रहे थे पीड़ित

वारदात राजस्थान के निवासी कोशिंद्र तथा उसके दोस्त रजत के साथ हुई है। पुलिस को दी शिकायत में नीमका थाना के कोशिंद्र का कहना है कि आठ मार्च को वह अपने दोस्त रजत के साथ केएमपी के रास्ते जयपुर से सोनीपत जा रहा था। करीब चार बजे हम केएमपी पर बादली एक्जिट प्वाइंट के पास पहुंचे तो पीछे से एक कार ओवरटेक कर हमारे आगे आई। उस गाड़ी में पांच-छह युवक थे। हमारी उनके साथ कहासुनी हुई। इसके बाद मैं अपनी गाड़ी में आकर बैठ गया और हम जाने लगे। इसी दौरान उन्होंने पीछे से हमारी गाड़ी पर गोली चलाई। फिर भागकर आए और ड्राइवर साइड का शीशा तोड़कर गाड़ी से चाबी निकाल ली। हम दोनों के साथ मारपीट की। हमें अपनी गाड़ी में बैठा लिया और उनमें से दो युवक मेरी गाड़ी में बैठ गए। वे हमें राजस्थान के भिवाड़ी स्थित एक सुनसान जगह ले गए। वहां बंधक बनाकर मारपीट की। हमसे मोबाइल व 40 हजार रुपये छीन लिए। हमारी गाड़ी छोड़कर वहां से भाग गए। उधर, बादली पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गाड़ी का नंबर पुलिस को मिल गया है। मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस की कई टीमें भागदौड़ कर रही हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story