Logo
Assembly Election 2024: हरियाणा में जुलाना से विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जुलाना से पहलवान विनेश फोगाट को टिकट दिया है। जिसके बाद से ही विनेश फोगाट चुनाव प्रचार में जुट गईं। वहीं, आज मंगलवार को जींद में उन्होंने अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी कर दिया। इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण और उनके समर्थक भी पुहंचे।

बुजुर्गों के आशीर्वाद से लिया फैसला- विनेश फोगाट

इस दौरान उन्होंने कहा कि बुजुर्गों और भगवान के बिना हम तब भी कुछ नहीं कर सकते थे, उन्होंने हमें जिताया और अब भी वही लोग हमें जिताएंगे। उनके बिना हम कुछ भी नहीं हैं।लोग मेहनत करने वालों को आशीर्वाद देंगे। जिस उम्मीद से वो (महिलाएं) मेरी तरफ देख रही हैं, मैं उन्हें भरोसा दिलाती हूं कि मैं सबसे पहले आपके लिए खड़ी रहूंगी। उन्होंने आगे कहा कि कई बार जीवन में ऐसी परिस्थितियां आती हैं कि आपको न चाहते हुए भी कई ऐसे फैसले लेने पड़ते हैं और मैंने भी अपने बुजुर्गों के आशीर्वाद से ये फैसला लिया है।

Also Read: कांग्रेस का वक्त बदलने को विनेश फोगाट तैयार, बक्ता गांव से शुरू किया चुनाव प्रचार, ससुराली रहे संग

जनता ने कही थी ये बात 

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट 6 सितंबर को कांग्रेस में शामिल हो गई थी। कांग्रेस पार्टी ने विनेश को उनके पति के पैतृक गांव जुलाना विधानसभा सीट से चुनावी दंगल में उतारा है। वहीं, विनेश ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। रविवार 8 सितंबर को विनेश ने अपने पति के पैतृक गांव बक्ता खेड़ा से चुनावी अभियान की शुरुआत की। इस दौरान वहां की जनता ने कहा कि हम एक विधायक नहीं बल्कि खेल मंत्री चुनेंगे।  

5379487