Logo
Bhakiyu Naugama Khap meeting: शुक्रवार को हुई बैठक में भाकियू और नौगामा खाप ने फैसला लिया है कि अगर विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल नहीं मिला तो आंदोलन किया जाएगा।

Bhakiyu Naugama Khap meeting: आज शुक्रवार को जींद के गुलशन गांव में शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन तथा नौगामा खाप की पंचायत हुई थी। इस बैठक में यह फैसला लिया गया है कि 15 अगस्त को भारतीय किसान यूनियन तथा नौगामा खाप शहीद स्मारक पर तिरंगा झंडा फहराया जाएगा। इसके बाद गांव में ट्रैक्टर यात्रा भी निकाली जाएंगी। बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि अगर सीएएस विनेश फोगाट के समर्थन में फैसला नहीं लेगी तो आंदोलन किया जाएगा।

सिल्वर मेडल न देने के पीछे राजनीतिक चाल

जानकारी के मुताबिक, भारतीय किसान यूनियन तथा नौगामा खाप की बैठक की अध्यक्षता भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप घिमाना ने की है। इस बैठक में यह कहा गया है कि विनेश को फाइनल मुकाबले से पहले डिस्क्वालीफाई करने के पीछे एक राजनीतिक चाल है। इस मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए। इसके पीछे जो भी दोषी है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

सीएएस ने नहीं किया न्याय तो होगा आंदोलन

भारतीय किसान यूनियन तथा नौगामा खाप कहना है कि विनेश फोगाट का सिल्वर मेडल पर पूरा हक है। उन्हें मेडल जरुर मिलना चाहिए।अगर सीएएस ने विनेश फोगाट के समर्थन में न्याय नहीं किया तो भारतीय किसान यूनियन तथा नौगामा खाप आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी। 

Also Read: विनेश के संन्यास पर महावीर फोगाट का रिएक्शन, बोले- बेटी को फैसला वापस लेने के लिए कहेंगे, सरकार के फैसले काे भी सराहा

बैठक में कौन रहे शामिल

भाकियू के प्रेस प्रवक्ता राम जी ढुल पोकरी खेड़ी का कहना है कि 15 अगस्त के कार्यक्रम को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी ने गांव भर में प्रचार अभियान भी शुरू कर दिया है। इस बैठक में राममेहर नंबरदार, जयबीर राजपुरा भैण, बिंद्रा नंबरदार, सुरेश प्रधान बहबलपुर, रामफल जागलान, राजेंद्र पहलवान, रामेहर ढुल, उमेद जागलान, सज्जन, नरेश भी शामिल रहे हैं। 

5379487