जींद: विजय नगर से दोस्त से मिलने की बात कह कर घर से निकले व्यक्ति का शव हांसी ब्रांच नहर में गांव ईक्कस के निकट बरामद हुआ। हत्या के आरोप मृतक के दोस्त पर ही लगाए गए है। मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि उसके बेटे की हत्या कर शव नहर में डाला गया है। सदर थाना पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर एक व्यक्ति को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में आरोपी की तलाश कर रही है।

नहर में तैरता मिला युवक का शव

गांव भिड़ताना हाल आबाद विजय नगर निवासी अमित गत दिवस बाइक लेकर अपने दोस्त हाउसिंग बोर्ड निवासी विशाल से मिलने की बात कह कर घर से निकला था, जो वापस नहीं लौटा। तलाश करने व पूछताछ करने पर रातभर अमित का कोई सुराग नहीं लगा। शनिवार राहगीरों ने गांव ईक्कस के निकट हांसी ब्रांच नहर में युवक के शव को तैरते हुए देखा। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक की पहचान अमित के रूप में हुई। मृतक के शरीर पर चोट के निशान दिखाई नहीं दे रहे थे। मृतक के पिता जगबीर सिंह ने विशाल पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर अमित की हत्या कर शव को नहर में डालने का आरोप लगाया।

मृतक व आरोपित नशे के आदी

छानबीन के दौरान सामने आया कि मृतक विजय तथा आरोपित विशाल नशे के आदी हैं। गत दिवस भी अमित अपने दोस्त विशाल के पास गया था। दोनों नशा खरीद कर हांसी ब्राच नहर पर पहुंचे और वहां पर नशे के इंजेक्शन लिए, जिसके बाद विजय के साथ वारदात हुई। इसके बाद आरोपित विशाल मृतक विजय की बाइक लेकर ड्यूटी पर चला गया। बाद में उसकी बाइक भी लावारिस हालात में सैक्टर साइड में लावारिस हालात में छोड़ कर फरार हो गया।

मृतक के परिजनों को आरोपी ने किया गुमराह

अमित के घर वापस न लौटने पर परिजनों ने आरोपित विशाल के घर पहुंच कर पूछताछ की। आरोपित ने अमित के बारे में कोई जानकारी न होने की बात कही। जबकि वारदात के बाद आरोपित मृतक की बाइक लेकर ड्यूटी पर चला गया था ताकि किसी को संदेह न हो। मृतक अमित अपने परिवार का इकलौता चिराग था और दो बच्चों का पिता भी था। सदर थाना पुलिस प्रभारी डॉ. सुनील ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।