Logo
हरियाणा के जींद में रेलवे कर्मी को व्हाट्सएप कॉल व मैसेज कर आरोपी ने रंगदारी मांगी। रंगदारी न देने पर पीड़ित को बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

जींद: गांव गांगोली के रेलवे में ड्यूटीरत कर्मी को व्हाट्सअप कॉल तथा मैसेज भेज कर रंगदारी मांगी गई। रंगदारी की राशि न देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एक व्यक्ति के खिलाफ रंगदारी (Extortion) मांगने, धमकी देने तथा 66 आईटी एक्ट समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में आरोपी की तलाश कर रही है।

रेलवे में नौकरी करता है पीड़ित

रेलवे में ड्यूटीरत गांव गांगोली निवासी अनूप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 23 नवंबर को उसके फोन पर व्हाट्सअप कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने रंगदारी की डिमांड की। रंगदारी राशि न देने पर आरोपी ने उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी, जिसे उसने गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद आरोपित ने उसके पास मैसेज भेजे और 25 नवंबर को फिर से व्हाट्सअप कॉल आया। आरोपी ने कॉल पर फिर से रंगदारी की डिमांड दोहराई। राशि न देने पर उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। रंगदारी मांगने वाले नंबर की आईडी पर भाऊ लिखा आ रहा था।

पुलिस मामले में कर रही छानबीन

आरोपी ने व्हाट्सएप कॉल कर रेलवे (Railway) कर्मचारी से रंगदारी के रूप में कितनी राशि मांगी है, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। पिल्लूखेडा थाना पुलिस ने अनूप की शिकायत पर भाऊ नामक आरोपी के खिलाफ रंगदारी मांगने, घमकी देने तथा 66 आईटी एक्ट समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

jindal steel jindal logo
5379487