जींद में BJP नेता के परिवार पर हमला: 4-5 बदमाशों ने घर में घुसकर की फायरिंग, गोली के छर्रे लगने से मां घायल

Firing on BJP leader family in Jind
X
जींद में बीजेपी नेता के परिवार पर फायरिंग।
Jind News: शनिवार शाम को जींद के बीजेपी नेता नरेंद्र शर्मा के परिवार पर हमला किया गया है, जिसमें उनकी मां घायल हो गई हैं। इसके अलावा नरेंद्र शर्मा की गला घोंटकर हत्या करने की कोशिश की गई।

Attack On BJP Leader Family: हरियाणा के जींद में बीजेपी नेता के परिवार पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया। बीजेपी नेता नरेंद्र शर्मा के भाई के घर में घुसकर फायरिंग की गई, जिसमें छर्रे लगने की वजह से उनकी मां घायल हो गई हैं। उन्हें जींद के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं, उनके तीसरे भाई की मुश्किल से जान बची। जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र शर्मा का भी गला घोंटकर मारने की कोशिश की गई। बता दें कि इस फायरिंग से पहले दोनों गुटों के बीच लड़ाई हुई थी, जिसमें लाठी-डंडों समेत हथियारों का इस्तेमाल किया गया था।

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना पाकर सिविल लाइन थाना प्रभारी और सीआईए इंचार्ज ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने इस मामले को लेकर केस दर्ज करके कार्रवाई कर रही है। जानकारी के मुताबिक, 4 से 5 बदमाश हमला करने के लिए कार से आए थे। इस मामले में फायरिंग के पहले हुई लड़ाई के समय का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में दोनों पक्षों की लड़ाई में हथियार भी दिखाई दे रहे हैं।

घर में घुसकर अचानक हुई फायरिंग

यह घटना शनिवार शाम को शिव कॉलोनी में हुई। पुलिस को दी जानकारी में विवेक शर्मा ने बताया कि शनिवार को उनके भाई नरेंद्र शर्मा, रवि और उनकी मां अर्चना शर्मा घर में बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे। उनका आरोप है कि शाम को कुछ बदमाश कार में सवार होकर उनके घर के सामने आए और सीधा घर में घुस गए। बदमाशों ने घर में घुसते ही फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि निशाना चूकने की वजह से तीनों भाइयों में से किसी को गोली नहीं लगी, लेकिन गोली के छर्रे उनकी मां को लग गए। इसके चलते मां अर्चना शर्मा घायल हो गईं। विवेक शर्मा ने बताया कि हमलावरों ने उनके भाई नरेंद्र शर्मा को भी गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। लोगों को इकट्ठा होते देख सभी बदमाश कार में सवार होकर फरार हो गए।

दिन में हुई थी लड़ाई

पुलिस को जानकारी देते हुए विवेक शर्मा ने बताया कि इस वारदात का मुख्य आरोपी अंश शर्मा है, जो कि शिव कॉलोनी में ही रहता है। उन्होंने बताया कि शनिवार को दिन में अंश शर्मा और उसके साथियों से उनका दिन में झगड़ा हुआ था। विवेक शर्मा ने आगे बताया कि चार पांच दिन पहले भी उनके भाई रवि के साथ भी दुकान पर बैठने को लेकर मारपीट हुई थी। इस मामले को लेकर अंश और उसके दोस्तों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। फिलहाल पुलिस इस मामले में सीसीटीवी की खंगाल रही है। इसके अलावा पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: सड़क हादसे में गनमैन की मौत: काम से वापस लौटते वक्त गाड़ी ने मारी टक्कर, दो बेटों के सिर से उठा पिता का साया

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story