जींद: नए साल पर पर्यटन स्थल की ओर जाने वाली ट्रेनों में भीड़ होना शुरू हो गई है, जिससे ट्रेनों में कंफर्म सीट नहीं मिल पा रही हैं। एक जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक विद्यार्थियों की स्कूलों की छुट्टियां भी होने जा रही हैं। लगभग हर ट्रेन (Train) में लंबी वेटिंग चल रही है। वेटिंग 100 के आसपास चल रही है। अब लोग सोच रहे हैं यदि वेटिंग बनवाते हैं और सीट कंफर्म नहीं हुई तो भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
इन ट्रेनों में 100 से ऊपर वेटिंग
इन दिनों ट्रेन नंबर 16031 अंडमान एक्सप्रेस में स्लीपर में 100 की वेटिंग चल रही है। वहीं ट्रेन नंबर 19803 में 74, 16317 हिमसागर एक्सप्रेस में 99, ट्रेन नंबर 20985 में 39 व ट्रेन नंबर 19415 में वेटिंग 43 चल रही है। इसके अलावा ट्रेन नबंर 11449, ट्रेन नंबर 16787 व ट्रेन नंबर 19027 में वेटिंग भी कैंसिल हो गई है। ट्रेन नंबर 16031 अंडमान एक्सप्रेस सुबह लगभग सवा पांच बजे चेन्नई सेंटरल से चल कर भोपाल, ग्वालियर, मथुरा के रास्ते नई दिल्ली होते हुए जींद रात 11 बजकर 20 मिनट पर पहुंचती है। यहां से आगे चलकर ट्रेन संगरूर, धुरी, लुधियाना, जालंधर (Jalandhar), पठानकोट से होते हुए श्रीमाता वैष्णो देवी धाम पहुंचती है।
बसों का सहारा ले सकते हैं यात्री
लोग पहाड़ी क्षेत्रों व अन्य पर्यटन स्थल पर जाने के लिए बसों का सहारा ले सकते हैं। जींद से जम्मू कटरा व हल्द्वानी के लिए रोडवेज नई बस शुरू करने जा रहा है। जींद से जम्मू-कटरा के लिए प्रतिदिन सुबह सात बजे बस चलेगी, जो (Narwana) नरवाना, संगरुर, लुधियाना होते हुए जम्मू और कटरा जाएगी। इससे श्री माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को सबसे ज्यादा फायदा होगा। यह बस कटरा में रात्रि ठहराव कर अगले दिन वापसी करेगी। वहीं हल्द्वानी के लिए भी सुबह दस से 11 बजे के बीच बस के चलने का समय निर्धारित किया जा सकता है। डिपो कर्मचारियों द्वारा किराया सूची तैयार की जा रही है।
जींद से पर्यटन स्थल पर जाने वाली बस
ट्रेनों में भीड़ होने के चलते यात्री सर्दी की छुट्टियों में बच्चों के साथ रोडवेज बसों का सहारा ले सकते हैं। जींद से सुबह चार बजे मथुरा, पांच बजकर 40 मिनट पर पौंटा साहिब, सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर अमृतसर, 11 बजे गंगानगर, साढ़े 11 बजे सालासर व दोपहर 12 बजे ऋषिकेश (Rishikesh) के लिए बस जाती है। वहीं सुबह दस बजकर 25 मिनट व 11 बजकर पांच मिनट पर जयपुर के लिए जींद से बस चलती है। इसके अलावा सुबह पांच बजकर 50 मिनट, छह बजकर 20 मिनट, सात बजकर 55 मिनट व नौ बजकर 25 मिनट पर हरिद्वार के लिए बस जाती है।
नव वर्ष के चलते ट्रेनों में चल रही वेटिंग
जींद जंक्शन चीफ बुकिंग सुपरवाइजर धीरज ने बताया कि नव वर्ष पर लोग पर्यटन स्थल की ओर जाने की योजना बनाते हैं। स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां भी होने जा रही हैं। ऐसे में ट्रेनों में वेटिंग बनी हुई है। लोग पहले से ही सीट बुक कर लेते हैं, जिसके कारण वेटिंग चल रही है। हालांकि कुछ सीट तत्काल में बुक हो जाती है, लेकिन छुट्टियों के कारण ट्रेनों में भीड़ बढ़ रही है।