Jind Hydrogen Train: हरियाणा के लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। हरियाणा में देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ेगी। ट्रेन का इंजन धुआं छोड़ने के बजाय भाप और पानी छोड़ेगा। हाइड्रोजन ट्रेन की सुविधा लोगों को अगले साल जनवरी में मिलेगी। यह ट्रेन हरियाणा जिले के जींद से सोनीपत के बीच दौड़ेगी।

खबरों की माने तो जींद जंक्शन पर हाइड्रोजन प्लांट का काम भी 80 प्रतिशत तक पूरा कर लिया गया है, ऐसी उम्मीद है कि इसी साल दिसंबर में जंक्शन का काम भी पूरा कर लिया जाएगा। जींद-सोनीपत के बीच ट्रेन ट्रायल सफल हो जाने के बाद, हरियाणा वासियों को इसकी सौगात मिलने लगेगी।

हाइड्रोजन ट्रेन की क्या है खासियत ?

जानकारी के मुताबिक रेलवे जंक्शन पर 118 करोड़ रुपये की लागत से 2,000 मीटर के क्षेत्रफल में हाइड्रोजन गैस प्लांट को बनाया जा रहा है। प्लांट करीब तीन हजार किलोग्राम हाइड्रोजन गैस का स्टोर कर सकेगा। प्लांट को प्रतिदिन 40 हजार लीटर पानी की जरूरत होगी। हाइड्रोजन ट्रेन की रफ्तार डीजल से चलने वाली ट्रेन के बराबर होगी।

हाइड्रोजन ट्रेन की खासियत यह है कि इलेक्ट्रिक की तुलना में यह 10 गुना से ज्यादा दूरी तय करने की क्षमता होगी। हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन में आठ-दस कोच की सुविधा होगी। इंजन में डीजल की जगह फ्यूल सेल, हाइड्रोजन और ऑक्सीजन डाली जाएगी।

Also Read: हरियाणा के लिए रेलवे का तोहफा, इन जिलों से शुरू होंगी दो स्पेशल ट्रेन, जानें गाड़ी का समय समेत अन्य विवरण

इंजन में ऑक्सीजन की सहायता से हाइड्रोजन की खपत कम होगी, इसका ताप बिजली पैदा करेगा। बिजली लिथियम आयन बैटरी को चार्ज कर सकेगी, जिसकी मदद से ट्रेन चलेगी। ट्रेन का रखरखाव और इसके सेल का खर्चा भी सस्ता होगा। ट्रेन चलने के दौरान आवाज नहीं करेगी, जिससे यात्रियों को आरामदायक और शांतप्रिय यात्रा आनंद मिलेगा।