Logo
Jind Road Accident: जींद में घने कोहरे की वजह से दो बसें आपस में टकरा गई, जिसकी वजह से 10 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Jind Road Accident: जींद में आज यानी 31 जनवरी शुक्रवार को घने कोहरे की वजह से दो प्राइवेट बसों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के वक्त 10 यात्री घायल हो गए। घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। घटना के बारे में पता लगते ही मौके पर पुलिस समेत एंबुलेंस भी पहुंच गई। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। इसके अलावा फतेहाबाद और नूंह में भी कोहरे की वजह से सड़क हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, घटना आज करीब 10 बजे जींद में पानीपत रोड पर हुई है। धुंध में विजिबिलिटी कम होने की वजह से दो बसें आपस में टकरा गईं। पुलिस पूछताछ में बस चालक जोगेंद्र ने बताया आज सुबह कोहरा ज्यादा था। जब उनकी बस पानीपत रोड पर गांव लोहचब बस अड्डे पर पहुंची तो सामने से दूसरी बस आ रही थी। उस दौरान धुंध की वजह से दिखाई ना देने की वजह से बसों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई।

हादसे के वक्त दोनों ड्राइव ने बचाने की कोशिश में बस को सड़क से किनारे की तरफ मोड़ दिया। जिसकी वजह से एक बस सड़क से नीचे उतरकर बस क्यू शेल्टर में घुस गई, जबकि दूसरी पेड़ से टकरा गई। हादसे के वक्त बस में मौजूद यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। इसके अलावा बस क्यू शेल्टर में बस के इंतजार में खड़े चांदी राम (50), नरेंद्र (25) और उसका भतीजा संदीप (10) भी गंभीर रुप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने सभी यात्रियों को बस बाहर निकाला गया। जिसके बाद यात्रियों को जींद के नागरिक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी यात्री की जान नहीं गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Also Read: अंबाला में बेकाबू कार, भंडारे में शामिल होने जा रहे लोगों को कुचला, तीन की मौत, एक की हालत गंभीर

फतेहाबाद और नूंह में भी हुआ हादसा

जींद की तरह फतेहाबाद में भी आज सुबह 10 बजे घने कोहरे के कारण रोडवेज बस और ट्राले के बीच टक्कर हो गई। हादसे के वक्त बस में 40 लोग सवार थे। जिनमें 3 सवारियां घायल हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। इसके अलावा अन्य यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर दूसरी बस के जरिये उन्हें गंतव्य तक पहुंचा दिया गया है।

दूसरी तरफ नूंह में दिल्ली-अलवर रोड पर 2 जगहों पर 5 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। जिसमें कई लोगों को चोटें लगी हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि आज सुबह से ही इन जिलों में 10 से 20 मीटर तक विजिबिलिटी थी, जिस वजह से ये घटनाएं हुई हैं। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Also Read: सड़क हादसे में दो चचेरे भाईयों की दर्दनाक मौत, बहन से मिलने जा रहे थे ससुराल

jindal steel jindal logo
5379487