Logo
हरियाणा में जजपा ने सोमवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी को भंग कर दिया है। अगले साल नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। इसकी जानकारी प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दी है।

हरियाणा में जन नायक जनता पार्टी (JJP) ने अपने नौवें स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी को भंग कर दिया है। इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम और जजपा नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जनवरी महीने में नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा और फरवरी महीने से पार्टी प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाएगी। 

दरअसल, जींद में सोमवार को जजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता डा. अजय चौटाला ने की। इस दौरान पूरी कार्यकारिणी को भंग करने का फैसला लिया गया। वहीं दुष्यंत चौटाला ने बैठक के बाद मीडिया से बात की और उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के साथ जो छल हुआ। उसके लिए गुलाबी गैंग और उसके मुखिया की अपनी बेटा को सीएम बनाने की महत्वकांक्षा जिम्मेदार है।

ये भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया की सीट पर अवध ओझा लड़ेंगे चुनाव

दुष्यंत चौटाला दुष्यंत चौटाला ने आगे कहा कि हरियाणा की जनता में बीजेपी को लेकर भारी नाराजगी थी और एंटी इनकंबेंसी का पोलराइजेशन गुलाबी गैंग की ओर हुआ, लेकिन गुलाबी गैंग ने जनता को नहीं बल्कि अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा आगे रखा। 

उन्होंने ये भी कहा कि जींद जिले में कांग्रेस को केवल एक सीट मिलना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि गुलाबी गैंग ने जनता के लिए नहीं, बल्कि अपने लिए लड़ाई लड़ी थी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि महिलाओं और युवाओं को पार्टी से फिर जोड़ने का काम किया जाएगा। वहीं जो लोग भ्रमित होकर विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी छोड़कर गए है, उन्हें फिर से पार्टी में वापस लाया जाएगा। 

ये भी पढ़ें- पानीपत में पीएम मोदी ने लॉन्च की बीमा सखी योजना, बोले- हम MSP पर खरीद रहे फसलें

बता दें कि हाल में हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए थे। जिसमें जजपा को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है। खुद दुष्यंत चौटाला भी अपनी सीट से चुनाव नहीं जीत सके। इस हार के बाद जजपा मुश्किल में है। 

5379487