जींद: जुलाना हलके से कांग्रेस विधायक और ओलंपियन विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के गुमशुदगी के पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। विपक्ष के लोग पोस्टर पर जमकर चुटकियां भी ले रहे हैं। पोस्टर में लिखा है कि लापता विधायक की तलाश। पूरा विधानसभा सत्र निकल गया, लेकिन विधायक मैडम पूरे सत्र लापता रही। अगर किसी को दिखें तो जुलाना वालों को सूचित करें। यह पोस्टर जमकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।

राजनीति में कदम रख विरोधियों को दी थी पटकनी

ओलंपियन और कांग्रेस की प्रत्याशी विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को दांव के जरिए पटकनी देने का काम किया है। विनेश फोगाट ने भाजपा प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी को 6015 वोटों से हराया। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट को 65080 वोट मिले, जबकि कैप्टन योगेश बैरागी को 59065 वोट मिले। ऐसे में विनेश फोगाट ने अपने पहले ही चुनाव में शानदार जीत हासिल कर सभी को चारों खाने चित कर दिया था।

चुनाव में प्रचार कर रही हैं विनेश फोगाट

जुलाना विधायक विनेश फोगाट के पीए सोनू ने बताया कि विनेश फोगाट को कांग्रेस (Congress) ने स्टार प्रचारक बनाया हुआ है। महाराष्ट्र व झारखंड में चुनाव के दौरान उनकी चुनाव में प्रचार के लिए ड्यूटी लगाई गई है। चुनाव में व्यस्त होने के कारण विधानसभा सत्र में नहीं पहुंच पाई। लेकिन जुलाना हलके की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा। विनेश के लौटते ही लोगों की समस्याओं को लेकर आवाज को बुलंद किया जाएगा।