Logo
हरियाणा में गन कल्चर वाले गानों पर बैन लगाने के मामले में अब खाप पंचायतें भी आगे आ गई हैं। जींद में कई खाप पंचायतों ने एसपी से मिलकर डीजे वालों पर भी नकेल कसने की मांग की है। खाप का कहना है कि डीजे वालों से शपथ पत्र लिया जाए कि वे कोई भी गन कल्चर व बदमाशी वाला गाना नहीं बजाएंगे। इसके साथ ही डीजे की आवाज भी लिमिट में रखेंगे। खापों की इस पहल की बड़ी सराहना हो रही है।

बदमाशी वाले गानों के खिलाफ खाप पंचायतें :  गन कल्चर व अश्लील गानों को लेकर बुधवार को कंडेला खाप पंचायत, माजरा खाप पंचायत, पूनिया खाप पंचायत, जुलाना बाराह खाप पंचायत के पदाधिकारी जींद के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार से मिले। खाप पंचायत प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि अश्लील गानों व गन कल्चर के गानों पर पूरी तरह लगाम लगाई जानी चाहिए। गांवों में ऊंची आवाज में जो डीजे बजाए जाते हैं, उन पर भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। कंडेला खाप के प्रधान ओमप्रकाश कंडेला, माजरा खाप पंचायत प्रधान गुरविंदर सिंह संधू, जुलाना बाराह खाप पंचायत प्रधान बसाऊ लाठर ने कहा कि खाप पंचायतों ने सुझाव दिया है कि ऊंची आवाज में डीजे बजाने के लिए मालिक को जिम्मेदार ठहराया जाए। डीजे मालिक से एक शपथ पत्र दाखिल करवाया जाए, जो इन शर्तों का उलंघन करते हैं तो उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए। 

कुछ महिलाएं झूठे केस में बुजुर्गों को फंसा रही

खाप चौधरियों ने मांग की है कि ऊंची आवाज में गानों से पशुओं, बच्चों और गर्भवती महिलाओं पर नकारात्मक असर पड़ता है। प्रवक्ता समुंद्र सिंह, पूनिया खाप प्रवक्ता जितेंद्र छात्तर ने कहा कि पुलिस अधीक्षक ने खाप पंचायतों की बातों को ध्यान से सुना और कारवाई करने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही खाप पंचायतों ने कहा कि कुछ केस में महिलाएं कानूनों का दुरुपयोग करती हैं और 75-80 साल तक के बुजुर्गों पर भी छेड़छाड़ व अश्लीलता के आरोप लगाए जाते हैं। ऐसे केस को किसी उच्च अधिकारियों द्वारा जांच पड़ताल करवाई जाए। 

मासूम शर्मा के गाने बैन होने पर मामला गरमाया

हरियाणा पुलिस ने प्रदेश में गन कल्चर पर लगाम लगाने के लिए पिछले दिनों 10 गानों को यूट्यूब से बैन करवाया था। इसमें से 6 गाने मशहूर हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के थे। इसके बाद पुलिस पर भेदभाव के आरोप लगाते हुए यह मामला गरमा गया। मासूम शर्मा का आरोप है कि उसे ही टारगेट करते हुए गाने बैन किए गए हैं। वहीं, पुलिस का दावा है कि करीब 100 गानों की लिस्ट तैयार की गई है। 

यह भी पढ़ें : सोनीपत में नकली दवा कंपनी का खुलासा : महंगी एंटीबॉयटिक के नाम पर कैप्सूल में भर रहे थे सिम्पल पाउडर, लाखों गोलियों मिलीं

5379487