जींद: सफीदों क्षेत्र में वीरवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब सफीदों-असंध मार्ग पर स्थित गांव पाजू मोड़ के पास एक चद्दर में सीलबंद एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। मृतक के पास से ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। शव मिलने की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया। प्राथमिक तौर पर व्यक्ति की हत्या (Murder) कर शव फेंकने का मामला सामने आया।
शव के सिर व नाक से निकल रहा था खून
जानकारी अनुसार सफीदों-असंध मार्ग पर वीरवार दोपहर को गांव पाजू मोड़ के पास किसी ने चद्दर में लिपटी हुआ शव देखा। उसने ग्रामीणों व पुलिस को सूचना दी। देखते ही देखते काफी तादाद में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। उधर सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने धागे से सीली गई चद्दर को खोला तो उसमें से एक व्यक्ति का शव निकला। शव के सिर व नाक से खून बहने के निशान मिले। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाया। शव की तलाशी के दौरान उसके पास कुछ खास नहीं मिला, ताकि उसकी पहचान की जा सके। पुलिस ने शव को पहचान के लिए सफीदों के नागरिक अस्पताल (Civil Hospital) में रखवा दिया।
मृतक की नहीं हुई शिनाचत
सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ वह मौके पर पहुंचे तो पाया कि एक चद्दर में बंद डेडबॉडी पड़ी हुई थी। तलाशी के दौरान शव के पास से कोई आईडी प्रुफ नहीं मिला। प्रारंभिक तौर पर मर्डर का मामला लग रहा है। शव के नाक से खून निकला हुआ है। मृतक कही बाहर का लग रहा है और किसी ने इसे बाहर से लाकर यहां पर फेंका है। एफएसएल टीम को बुलाकर शव का निरीक्षण करवाया गया है। बहरहाल शव को शिनाख्त के लिए नागरिक अस्पताल सफीदों में रखवाया गया है।