ज्वलेरी फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ऑनलाइन ठगी : ज्वेलर से 27.65 लाख रुपये ठगे, 44 लाख और मांगे तो करवाया केस

Online fraud : जींद शहर के एक ज्वेलर को नामी गिरामी कंपनी ब्रांड की फ्रेंचाइजी देने का झांसा देकर 27 लाख 65 हजार 500 रुपये ठगने का मामला सामने आया है। साइबर थाना पुलिस ने ज्वेलर की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सर्वे के लिए कई नंबरों से आई कॉल
स्कीम नंबर पांच निवासी ज्वेलर हिमांशु ने साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बाजार में ज्वेलर की दुकान है। गत एक जनवरी को उसने टाटा जेडयू की फ्रेंचाइजी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। तीन जनवरी को उसके फोन पर अलग-अलग नंबरों से कॉल आई। जिन्होंने कंपनी के नुमाइंदे बताते हुए सर्वे करने के बाद रिपोर्ट पर फ्रेंचाइजी देने की बात कही।
12 दिन में कई बार डलवाए पैसे
17 जनवरी को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर सर्वे करने के बाद ओके बोला। इसके बाद दिए गए खाते में दो लाख 65 हजार रुपये रजिस्ट्रेशन फीस के नाम आरजीटीएस करवा दी गई। इस प्रकार से आरोपितों ने विभिन्न चार्ज के नाम पर गत 29 जनवरी तक उनके खाते में 27 लाख 65 हजार 500 रुपये डलवा लिए। यह रकम अलग-अलग तारीखों में आरजीटीएस के माध्यम से भेजे गए। इसके बाद आरोपितों ने उनसे 44 लाख और आरजीटीएस करवाने के लिए दबाव डाला। बढ़ती डिमांड को देखते हुए उसे धोखाधड़ी का संदेह हुआ। साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS