जींद: उचाना के निकट जींद-पटियाला नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी। सड़क हादसे (Road Accidents) में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मृतक के भतीजे की शिकायत पर फरार टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जींद पटियाला हाइवे पर हुआ हादसा
गांव गुरूकुल खेड़ा निवासी सुमित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह और उसका चाचा सुखविंद्र बाइक पर सवार होकर गांव से घरेलू सामान लेने उचाना जा रहे थे। जब वे जींद-पटियाला हाइवे पर पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार तेल टैंकर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देकर चालक टैंकर समेत मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने उन्हें नागरिक अस्पताल (Civil Hospital) पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सुखविंद्र को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की।
अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार व्यक्ति को रौंदा
गांव उझाना तथा बेलरखां के बीच तेज रफ्तार गाड़ी ने साइकिल सवार व्यक्ति को रौंद डाला। सड़क हादसे में व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर सदर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के भतीजे की शिकायत पर फरार अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में आरोपी की तलाश कर रही है।