जींद में दर्दनाक सड़क हादसा: रोडवेज बस ने बाइक को मारी टक्कर, 2 युवकों की मौत, एक गंभीर

जींद: गांव हैबतपुर के निकट बाईपास पर सोमवार शाम को रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर चालक बस सहित मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल (Civil Hospital) के शव गृह में रखवाया। वहीं, घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
विवाह समारोह से लौट रहे थे मृतक
गांव हैबतपुर निवासी अक्षय), गांव मनोहरपुर निवासी सुमित व सैक्टर आठ निवासी गौरव सोमवार को बाइक से विवाह समारोह में भाग लेने के लिए गए थे। देर शाम को तीनों बाइक से वापस लौट रहे थे। गांव हैबतपुर के निकट बाईपास पर रोडवेज बस (Roadways Bus) ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तीनों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने अक्षय और सुमित को मृत घोषित कर दिया, जबकि गौरव की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
तेज रफ्तार कार ने 2 मजदूरों को कुचला
कैथल के आरकेएसडी कालेज के निकट हुए सड़क हादसे में घायल मोहित ने दम तोड़ दिया। इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि उत्तरप्रदेश सुल्तानपुर के मोहित और संदीप जब अपनी बाइक को लेकर आरकेएसडी कालेज के सामने कट पर खडे़ थे तो एक तेज गति से आ रही कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों दूर सड़क पर जा गिरे तथा कार चालक मौके से फरार हो गया। दोनों को गंभीर हालत से कैथल (Kaithal) के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां मोहित की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया। मोहित की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS