जींद में दर्दनाक सड़क हादसा: अज्ञात वाहन चालक ने माइनर के पास बाइक को मारी टक्कर, 2 लोगों की मौत

Police investigating the spot near Karsola Minor.
X
करसोला माईनर के पास मौके पर जांच करती पुलिस।
जींद में करसोला माइनर के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया।

जुलाना/जींद: करसोला माइनर के पास रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) देखने को मिला। एक बाइक को अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया, जहां से उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

जींद से जुलाना जा रहे थे मृतक

जानकारी अनुसार सिरसा जिले के जोधकां गांव निवासी 32 वर्षीय चंद्रपाल, 30 वर्षीय राजेश और 28 वर्षीय गोलू बाइक पर सवार होकर जींद से जुलाना की ओर आ रहे थे। जब तीनों करसोला माइनर के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में चंद्रपाल और गोलू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहां से उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए रोहतक पीजीआई (PGI) ले जाया गया। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

गलत दिशा में चला रहे थे बाइक

करसोला माइनर के पास हुए हादसे का सबसे बड़ा कारण गलत दिशा में बाइक चलाना रहा। बाइक सवार गलत दिशा में बाइक चला रहे थे। सामने से आ रहे अज्ञात वाहन चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

नंदगढ़ गांव में गली निर्माण का करते थे कार्य

बाइक सवार तीनों युवक नंदगढ़ गांव में गली निर्माण का कार्य करते थे। निर्माण के लिए तीनों जींद में लेबर लेने के लिए गए हुए थे। दोपहर बाद जब तीनों बाइक पर सवार होकर वापस आ रहे थे तो अज्ञात वाहन चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। जुलाना थाना प्रभारी मुरारीलाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि करसोला माइनर के पास एक बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जींद के सामान्य अस्पताल (Civil Hospital) में भिजवा दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story