जींद: रेलवे विभाग की तरफ से पिछले डेढ़ माह से बंद पड़ी दो पैसेंजर ट्रेनों को बहाल किया गया है। वीरवार सुबह 04432 जाखल-दिल्ली और 04425-26 दिल्ली-नरवाना पैसेंजर ट्रेन दिल्ली की तरफ रवाना की गई और शाम को दिल्ली की तरफ से आएंगी। 14023-24 कुरुक्षेत्र-दिल्ली डीएमयू अभी दिल्ली की बजाय शकूरबस्ती तक ही अप-डाउन करेगी। रेलवे ने इस ट्रेन को 30 सितंबर तक बंद करने का फैसला किया है। इससे पहले 25 सितंबर तक बंद किया था।
दिल्ली व कुरुक्षेत्र के यात्रियों को मिलेगा लाभ
रेलवे ने कुरुक्षेत्र दिल्ली डीएमयू को 30 तक बंद किया है, जिसके बाद यह ट्रेन दिल्ली और कुरुक्षेत्र के बीच अप-डाऊन करेगी। हालांकि 04431 दिल्ली-जाखल पैसेंजर ट्रेन यात्रियों की मांग पर रवाना कर दी गई थी, जिससे यात्रियों को काफी फायदा मिला था। गौरतलब है कि गत 11 अगस्त को रेलवे ने दिल्ली और पंजाब की तरफ आवागमन करने वाली दो पैसेंजर और डीएमयू ट्रेन को रद्द कर दिया था। इन ट्रेनों को रद्द करने का कारण दिल्ली जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर मरम्मत का कार्य था।
शकूरबस्ती तक जा रही ट्रेन
रेलवे ने यात्रियों की मांग पर 28 अगस्त को बंद पड़ी 14023-24 दिल्ली-कुरुक्षेत्र डीएमयू को चलाने के निर्देश दिए थे लेकिन इस ट्रेन को शकूरबस्ती तक ही भेजा जा रहा है। जींद रेलवे जंक्शन अधीक्षक एसके कुंडू ने बताया कि 14023-24 कुरुक्षेत्र-दिल्ली डीएमयू 30 सितंबर तक शकूरबस्ती से ही अप-डाउन करेगी। दिल्ली-बठिंडा के बीच चलने वाली सभी गाड़ियां सुचारू रूप से चल पड़ी हैं। रेलवे ने 04432 दिल्ली-जाखल और 04425-26 दिल्ली-नरवाना पैसेंजर ट्रेन को चलाने के निर्देश दिए हैं।