जींद के डॉक्टरों ने की दुर्लभ सर्जरी : महिला ने ऑपरेशन से एक साथ दिया तीन बच्चों को जन्म, दो बेटे और एक बेटी

जींद नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों ने पहली बार ट्रिप्लेट प्रेगनेंसी (तीन बच्चों की गर्भावस्था) का सफल सिजेरियन ऑपरेशन किया। यह सामान्य सर्जरी से कहीं अधिक जटिल और जोखिम भरा होता है।;

Update: 2025-03-23 12:57 GMT
Health department team with triplets born simultaneously through operation at Jind General Hospital
जींद के सामान्य अस्पताल में ऑपरेशन से एक साथ हुए तीन बच्चों के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम।
  • whatsapp icon

जींद के डॉक्टरों ने किया बड़ा ऑपरेशन : जींद नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों ने पहली बार ट्रिप्लेट प्रेगनेंसी (तीन बच्चों की गर्भावस्था) का सफल सिजेरियन ऑपरेशन किया। यह सामान्य सर्जरी से कहीं अधिक जटिल और जोखिम भरा होता है। एक साथ तीन बच्चों को देखकर जच्चा व उसके परिजन बेहद खुश हैं। हालांकि ऐसे मामलों में मां और बच्चों की सेहत को लेकर अत्यधिक सतर्कता बरतनी होती है क्योंकि यह गर्भावस्था उच्च जोखिम वाली श्रेणी में आती है। ऑपरेशन की हर एक प्रक्रिया स्पाइनल एनेस्थीसिया से लेकर भ्रूणों की सुरक्षित डिलीवरी तक गहरी विशेषज्ञता और टीमवर्क की मांग करती है। चिकित्सकों ने इस कार्य को बेहतरी से किया और जच्चा व तीनों बच्चे स्वस्थ हैं।

जटिल सर्जरी को डॉ. राशी ने दिया अंजाम

नागरिक अस्पताल में इस जटिल सर्जरी को कुशलता से डॉ. राशी ने अंजाम दिया। इनकी स्टीक निर्णय क्षमता और संवेदनशील दृष्टिकोण ने मां और बच्चों को एक सुरक्षित जीवनदायिनी राह दी। डॉ. मृत्युंजय गुप्ता ने एनेस्थीसिया की बारीकियों को बखूबी संभालते हुए ऑपरेशन को सहज बनाने में अहम भूमिका निभाई। साथ ही नर्सिंग स्टाफ से कुलदीप और जन्नत तथा सपोर्टिंग स्टाफ से सरोज, सुनीता और टीम के अन्य सदस्यों ने भी अपना शत-प्रतिशत समर्पण दिखाया। सर्जरी के बाद मां और तीनों नवजात (दो बेटे और एक बेटी) पूरी तरह से स्वस्थ हैं। परिवार की आंखों में आभार, चेहरे पर मुस्कान और दिल में खुशी की बहार दिखी।

नियमित गायनोकोलॉजिस्ट की नियुक्ति से राहत

नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला ने बताया कि नियमित गायनोकोलॉजिस्ट की तैनाती हुई है, तब से प्रतिदिन चार-पांच सफल सी-सेक्शन ऑपरेशन हो रहे हैं। इससे सैकड़ों महिलाओं को अब घर के पास ही सुरक्षित मातृत्व सेवाएं मिल रही हैं। उन्होंने पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि नागरिक अस्पताल में इसी तरह विशेष और जटिल केस भी पूरी सुरक्षा और संवेदनशीलता के साथ किए जाते रहें। एक मां, तीन नई जिंदगियां और एक टीम जिसने उम्मीदों को हकीकत में बदला है।

यह भी पढ़ें : बदमाशी वाले गानों के समर्थन में मंत्री : डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा- यह हरियाणा का कड़क म्यूजिक, नौजवानों को यही पसंद

Similar News