लापता हुईं विनेश फोगाट: वायरल पोस्टर में किया जा रहा दावा, जानें क्या है पूरा मामला

हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट के लापता होने के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। जिनमें दावा किया जा रहा है कि मैडल पहलवान पूरे विधानसभा सत्र में गायब रहीं। इसलिए लापता विधायक की तलाश की जा रही है।;

Update:2024-11-21 08:36 IST
जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने खनौरी बॉर्डर पर पहुंची विनेश फोगाट।Vinesh Phogat
  • whatsapp icon

Vinesh Phogat Viral Poster: हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक और पूर्व ओलंपियन खिलाड़ी विनेश फोगाट के गुमशुदगी के पोस्टर वायरल हो रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि मैडल पहलवान लापता हैं, अगर किसी को दिखें तो जुलाना वालों को सूचित करें। हालांकि, ये पोस्टर किसने लगवाए। इसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। 

दरअसल, जो पोस्टर वायरल हो रहा है। उसमें विनेश फोगाट की फोटो लगाई गई है। उसके टाइटल में लिखा है कि लापता विधायक की तलाश। नाम-विनेश फोगाट, पेशा- मैडल पहलवान एंव जुलाना हलके से कांग्रेसी विधायक हैं। पूरा विधानसभा सत्र निकल गया। लेकिन, विधायक मैडम पूरे सत्र से लापता है। अगर किसी को दिखें तो जुलाना वालों को सूचित करें। हालांकि, इस पोस्टर को लेकर कांग्रेस और विनेश फोगाट की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने आई है। लेकिन, ये काफी वायरल हो रहा है।

इस वजह से नहीं पहुंच पाईं विधानसभा सत्र में

वहीं इस पूरे मामले में विनेश फोगाट के पीए सोनू का कहना है कि विधायक को कांग्रेस पार्टी ने स्टार प्रचारक बनाया हुआ है और वह महाराष्ट्र और झारखंड में हुए विधानसभा चुनावों को लेकर काफी व्यस्त थीं। इसी वजह से विनेश फोगाट विधानसभा सत्र में नहीं पहुंच पाई। लेकिन, उनके हरियाणा में वापस आने पर जुलाना की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा। वह कहीं गायब नहीं हुई हैं।

पहली बार बनीं है विधायक विनेश फोगाट

बता दें कि हरियाणा में हाल ही में विधानसभा चुनाव हुआ है। कांग्रेस ने विनेश फोगाट को जींद की जुलाना विधानसभा सीट से टिकट दी थी। विनेश बीजेपी के उम्मीदवार कैप्टन योगेश बैरागी को छह हजार से ज्यादा वोट से हराकर पहली बार विधायक बनी हैं। उन्होंने पैरिस ओलंपिक से आने के बाद कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी। यह विनेश के लिए पहला मौका है, जब वह विधानसभा पहुंची हैं। 

ये भी पढ़ें- कैनेडियन मीडिया रिपोर्ट पर हंगामा: निज्जर मर्डर केस में PM मोदी का नाम घसीटा, भारत ने बताया हास्यास्पद

Similar News