हरियाणा में कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र जुलाना पहुंची। यहां विनेश ने हथवाला गांव, अकालगढ़ गांव और बुढ़ा खेड़ा गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और उनका जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही फोगाट ने एनएच 352 पर चल रहे नाले के निर्माण के कार्य को रुकवा दिया है। नाले को बनाने में घटिया सामग्री (Poor Quality Material) का इस्तेमाल किया जा रहा था। 

जानकारी के मुताबिक, विनेश फोगाट ने ग्रामीणों को संबोधित भी किया। उन्होंने पहले सबको राम-राम की और फिर अपनी बात लोगों के सामने रखी। उन्होंने कहा कि चाहे सरपंच हो या विधायक अपने पांच साल के कार्यकाल में क्षेत्र का विकास करने का पूरा प्रयास करता है। उन्होंने किया कि छोटी समस्याओं का समाधान वह संबंधित विभाग के अधिकारियों के माध्यम से कराएंगी और क्षेत्र की बड़ी समस्याओं को विधानसभा में उठाएगी, ताकि, सरकार उन समस्याओं के प्रति अपनी गंभीरता को समझे और जल्द से जल्द समाधान हो सके। 

ये भी पढ़ें- HMPV वायरस: देश के 8 राज्यों में 15 मामले, विशेषज्ञ बोले- घबराने की जरूरत नहीं, जानें कहां मिले कितने संक्रमित

बजट की कमी की वजह से रुके कई काम 

खबरों की मानें तो विधायक विनेश फोगाट ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य धीमी गति से इसलिए चल रहे हैं क्योंकि चुनाव के तीन महीने बाद भी सरकार के पास बजट की कमी है। इसके अलावा गांव के लोगों ने उनके सामने पीने के पानी और गलियों की खराब स्थिति की समस्या का मुद्दा रखा।जिस पर विधायक ने जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया। 

तुरंत रुकवाया नाले का काम 

बताया जा रहा है कि जुलाना में एनएच 352 पर नाले के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था। जब इसकी जानकारी फोगाट को लगी तो वह तुरंत मौके पर पहुंची और उन्होंने तुरंत काम रुकवा दिया। इसके बाद उन्होंने मौके पर मौजूद पीडब्ल्यूडी के अधिकारी अभियंता राजकुमार नैन से बात की और मामले की गंभीरता को लेकर नाराजगी भी जताई। 

ये भी पढ़ें- Delhi Liquor Scam: बीजेपी ने AAP पर लगाया आरोप, शराब घोटाले से दिल्ली को हुआ 2,026 करोड़ का नुकसान, CAG रिपोर्ट का दिया हवाला