Vinesh Phogat Poster: 'मैं जिंदा हूं', अपनी गुमशुदगी के पोस्टर पर बोलीं विनेश फोगाट, 'लोगों को हजम नहीं हो रहा...'

Vinesh Phogat Poster: जुलाना हलके से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट का वायरल पोस्टर एक बार फिर से सुर्खियों में है। दरअसल आज यानी 29 नवंबर शुक्रवार को ओलंपियन विनेश फोगाट ने लोगों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनी हैं। लोगों को संबोधित करते हुए विनेश ने कहा कि विकास के मामले में जुलाना को पीछे नहीं रखा जाएगा। विनेश ने कहा कि जुलाना की पानी की समस्या का समाधान किया जाएगा।
मैं गुमशुदा नहीं हूं- विनेश फोगाट
मीडिया से बात करते हुए विनेश फोगाट ने कहा कि जुलाना में गलियों का भी निर्माण करवाया जाएगा। गुमशुदा विधायक के पोस्टर के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह लोगों की छोटी मानसिकता है। विनेश ने कहा कि उन्हें केवल एक महीना हुआ है विधायक बने हुए। लोग गुमशुदा की तलाश करने लगे। इनको हजम नहीं हो रहा कि कोई लड़की जुलाना विधानसभा से पहली बार टिकट लेकर चुनाव जीत गई।
विनेश फोगाट ने यह भी कहा कि मैं सबको बताना चाहती हूं कि मैं जुलाना में ही हूं। जिंदा हूं और कहीं गुमशुदा नहीं हूं। मैं अपनों के बीच रही हूं और अपनों के बीच ही रहूंगी। विनेश ने कहा कि वह लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुन रही हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को विधानसभा में भी उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी।
Also Read: वो बुझ गए जो समझते रहे चिराग मुझे', शपथ ग्रहण के बाद विनेश का विरोधियों पर पहला हमला, जानें किस तरफ इशारा?
पोस्टर वायरल क्यों हुआ था ?
हरियाणा भाजपा सरकार आने के बाद पहले सत्र का आयोजन किया गया था। विधानसभा सत्र में विनेश फोगाट मौजूद नहीं थी। विधानसभा सत्र के दौरान विनेश फोगाट महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर रहीं थी।
इस बारे में पता लगने पर उनके नाम से सोशल मीडिया पर लापता विधायक की तलाश से पोस्टर वायरल कर दिए गए थे। पोस्टर में लिखा गया था कि विनेश पूरे सत्र से लापता रहीं, किसी को पता चले तो इसके बारे में जुलाना वालों को सूचित करें।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS