woman murder in jind : जींद के छात्तर गांव में सतबीर के खेत में बने कोठे में एक 50 वर्षीय महिला का शव बुधवार सुबह करीब 11 बजे मिला। वर्तमान में यह खेत पवन जगदीश ने चकोते पर लिया हुआ है। महिला का शव चारपाई पर मिला। उसके कुछ बाल कटे हुए थे और पीछे सिर में चोट के निशान हैं। वहां एक कस्सी पड़ी थी, जिस पर कुछ खून लगा हुआ है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि सिर में कस्सी मारकर हत्या की गई है। वहीं, शव अर्धनग्न हालत में था तो इस वजह से आशंका है कि दुराचार भी हुआ हो। हालांकि जांच के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी। थाना प्रबंधक उचाना इंस्पेक्टर कुलदीप व स्थानीय पुलिस जांच कर रही है। मौके पर डॉ. धर्मेंद्र के नेतृत्व में सीन ऑफ क्राइम टीम पहुंची। पुलिस ने अभी अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

मजदूरी करती थी महिला, चार बच्चे हैं

बताया जा रहा है कि महिला पास के गांव की है। मृतक महिला की तीन लड़कियां हैं, जो सभी शादीशुदा हैं और एक लड़का 18 वर्ष का है। वह रिश्तेदारी में बाहर रहकर कोई काम करता है। ऐसे में महिला अकेले ही गांव में रहती थी। 

यह भी पढ़ें : Hisar Crime News: हिसार में नाबालिग की हत्या, कार सवारों ने चाकुओं से किया हमला, दोस्तों के साथ बाजार गया था युवक