हरियाणा में महिलाओं के लिए खुशखबरी : मार्च में बजट सत्र के बाद महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2100 रुपये, सरकार बना रही बजट

CM Nayab Singh Saini accepting the greetings of the people in the program organized in Julana.
X
जुलाना में आयोजित कार्यक्रम में लोगों का अभिवादन स्वीकार करते सीएम नायब सिंह सैनी।
हरियाणा सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना को धरातल पर उतारने की पूरी तैयारी कर ली है। प्रदेश की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे।

Lado Lakshmi scheme : हरियाणा सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना को धरातल पर उतारने की पूरी तैयारी कर ली है। प्रदेश की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे। इसके लिए प्रक्रिया तेज कर दी गई है और मार्च में होने वाले बजट सत्र के तुरंत बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। खास बात ये है कि हरियाणा सरकार इस योजना के लिए अलग से विशेष बजट का प्रबंध करेगी। जिस तरह पेंशन, कृषि, स्वास्थ्य आदि के लिए अलग से बजट होता है,उसी तरह महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने के लिए भी अलग से बजट की व्यवस्था होगी। सरकार की ओर से इसे लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। मार्च में होने वाले बजट सत्र में महिलाओं के लिए अलग से बजट लाया जाएगा। बता दें कि यह नई घोषणा नहीं है, भाजपा ने विधानसभा चुनाव में अपने संकल्प पत्र में आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का वादा किया था। इसी योजना को अब क्रियान्वित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। योजना के तहत आवेदन को अक्टूबर 2024 से ही शुरू हो गए थे। इस योजना के क्रियान्वयन की जानकारी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी दी है।

ऑनलाइन करना होगा आवेदन

हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने महिलाओं के विकास और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। इनमें लाडो लक्ष्मी योजना भी एक है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए लाडो लक्ष्मी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसका लाभ कम उम्र की महिलाओं को भी मिल सकता है।

यह कागजात जरूरी

हरियाणा का पहचान पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता जिसके साथ पहचान पत्र लिंक होना चाहिए। आयु प्रमाण के लिए जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता सम्बंधित दस्तावेज, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आवेदन करने के लिए जरूरी हैं।

महिलाओं के लिए यह योजनाएं भी चलाई जा रहीं

सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए कई योजनाएं चलाई गई हैं। इनमें लखपति दीदी, बीमा सखी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला समृद्धि योजना, कामकाजी महिला छात्रावास, हरियाणा कन्या कोष, मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना जैसी अनेक योजनाएं हैं, जो महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत कर रही हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story