हरियाणा के जींद में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक बहू घर छोड़कर इसलिए चली गई, क्योंकि उसकी सास ने उसे PUBG गेम खेलने से मना कर दिया था। फिलहाल,पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, यह मामला सदर थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाले एक गांव के युवक ने पुलिस को शिकायत दी है। जिसमें उसने बताया कि उसकी शादी चार साल पहले हुई थी और उसकी पत्नी मूल रूप से बिहार की रहने वाली है। युवक ने बताया कि उसकी पत्नी PUBG गेम खेला करती थी। खेलने के चक्कर में कई बार वह घर के काम करना भी भूल जाती थी। ऐसे में युवक की मां कई बार उसकी पत्नी को समझाती थी कि PUBG गेम मत खेला करो। जिसको लेकर अक्सर झगड़ा भी होता था। बीते दिन भी गेम खेलने को लेकर मामूली सी कहासुनी हुई थी। इसके बाद युवक की पत्नी उसके घर की दीवार कूद कर चली गई है और अभी तक वापस नहीं लौटी है। 

ये भी पढ़ें- रोहतक में गैंगस्टर राहुल बाबा और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक बदमाश की मौत

युवक ने काफी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की है। वहीं इस मामले में जांच अधिकारी सुशीला का कहना है कि गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। महिला का मोबाइल फोन भी गायब है। हालांकि, अभी उसकी कोई जानकारी नहीं मिल रही है, मामले की जांच की जा रही है।

बता दें कि PUBG गेम के कई मामले सामने आते रहते हैं। पाकिस्तान की सीमा हैदर को भी भारत के सचिन से PUBG खेलते-खेलते प्यार हो गया था और वह अपने चार बच्चों के साथ अपना देश छोड़कर यहां नोएडा में अपने प्रेमी संग रह रही है। ये जोड़ी काफी फेमस भी हो चुकी है। 

ये भी पढ़ें- हिसार में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पुलिस ने नशा तस्कर को किया अरेस्ट, 470 ग्राम हेरोइन और एक कार बरामद