Accident in Kaithal: हरियाणा के कैथल में कोहरे का कहर देखने को मिला।  सोमवार सुबह हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर पिकअप, क्रेन और ट्रक सहित 8 वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में एक कार धू-धूकर पूरी तरह से जल गई। कार में बैठे दो व्यक्तियों को आग लगते ही बचा लिया गया। कार ड्राइवर को गंभीर हालत में कैथल के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हादसे में कलायत पुलिस की गाड़ी हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। 

कोहरे के कारण आपस में टकराईं आठ गाड़ियां

बता दें कि सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत ही कम थी। ऐसे में वाहनों की गति काफी कम थी। इस बीच हिसार-चंडीगढ़ रोड पर स्थित गांव बाता में बड़ा हादसा हो गया। सुबह लगभग साढ़े 5 बजे एक के बाद एक आठ गाड़ियां आपस में टकरा गईं। कुछ गाड़ियों में मामूली हानि हुईं, तो कई गाड़ियों को भारी नुकसान हुआ। इनमें एक क्रेन, बड़ा ट्राला, ट्रक और पिकअप शामिल हैं।

शॉर्ट सर्किट के कारण धू-धूकर जली कार

वहीं नरवाना के रहने वाले सूर्य प्रकाश अपने एक साथी के साथ अपनी कार में कैथल की तरफ आ रहे थे। उनकी कार आगे चल रही क्रेन से टकरा गई। उस समय कार के अंदर हीटर चल रहा था। इस दौरान हीटर में शॉर्ट सर्किट हो गया और आग लग गई। कुछ ही देर में कार धू-धू कर जलने लगी। हादसे में गाड़ी चला रहा सूर्यप्रकाश घायल हो गया, जबकि उसके साथी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसे की सूचना के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की और सूर्यप्रकाश को अस्पताल में भर्ती कराया। 

बाल-बाल बचे एसएचओ

एसएचओ जय भगवान ने बताया कि कोहना इतना घना था कि सामने की गाड़ियां भी नजर नहीं आईं। जब वो लोग हादसे वाली जगह पर पहुंच रहे थे, तो पीछे से एक कार आकर उनकी गाड़ी से भिड़ते-भिड़ते बच गई। दूसरी तरफ एक कार आई जो रोड से नीचे उतर गई। आसपास के लोगों की मदद से गाड़ी में बैठे लोगों को सकुशल बाहर निकाला। जिन लोगों के चोट लगी है, उन्हें इलाज के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में छाया घना कोहरा, IGI एयरपोर्ट पर एक घंटे तक लेट हुई कई फ्लाइट