कैथल में गरजे 'गब्बर': आठ साल के बच्ची की मौत मामले में ASI को किया सस्पेंड, स्कूल पर कार्रवाई करने के आदेश

Anil Vij Action: हरियाणा के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने कैथल के RKSD कॉलेज में ग्रीवेंस मीटिंग में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने एक आठ साल के बच्चे की मौत के मामले में स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई न करने को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने इस मामले में एक एएसआई को सस्पेंड कर दिया और साथ ही स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए।
लोगों की मदद के लिए है सिस्टम और अधिकारी
विज ने नाराजगी जताते हुए कहा कि 'मैं किसी को नहीं बख्शता। सारा सिस्टम और अधिकारी लोगों की मदद के लिए बनाए गए हैं। इनके बच्चे की मौत हो गई और आप लोगों को जरा भी दर्द नहीं है। एएसआई को जो कार्रवाी करनी चाहिए थी, उसने नहीं की। इसके लिए उसे सस्पेंड किया जाए और स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
ये भी पढ़ें: शंभू बॉर्डर पर सल्फास खाने वाले किसान रेशम सिंह की मौत, डल्लेवाल से इन लोगों ने की मुलाकात
जानें क्या है पूरा मामला
बता दें कि हरियाणा के किठाना निवासी पवन कुमार ने 20 दिसंबर को शिक्षा अधिकारी को शिकायत दी थी। इस शिकायत में कहा गया कि उनका आठ साल का बच्चा किठाना के अमर पब्लिक स्कूल में पढ़ता है। वो बस से स्कूल जाता था। बस चालक ने पशु अस्पताल की तरफ बस रोककर उसे नीचे उतार दिया। सड़क पार करते समय एक वाहन ने उनके बच्चे को टक्कर मार दी। अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।
इसके बाद पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई। तब स्कूल मैनेजमेंट और पुलिस ने साथ मिलकर इस मामले में समझौते का दबाव बनाया। ये मामला ग्रीवेंस मीटिंग में पहुंचा, तो अनिल विज ने इस पर नाराजगी जताई। साथ ही एएसआई सुखदेव सिंह को सस्पेंड कराने के आदेश दिए और साथ ही स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई करने के भी आदेश दिए।
लापरवाही करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा
अनिल विज ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा में लापरवाही करने वालों के किलाफ किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वो कोई व्यक्ति हो या संस्था। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रशासनिक और कानूनी दोनों स्तरों पर इस मामले को गंभीरता से लिया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लग सके।
ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, सीएम नायब सैनी बोले- दो लाख युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS