Logo
Attack on Kabaddi Player: हरियाणा में दुष्यंत चौटाला के चुनाव प्रचार के दौरान जिस कबड्डी प्लेयर ने उनका विरोध किया था, उस पर कुछ लोगों ने लाठी, डंडे और गंडासे से हमला कर दिया।

Attack on Kabaddi Player: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने चुनाव प्रचार में जुटी हुई है, वहीं दूसरी ओर राज्य में गई जगहों पर बीजेपी और जेजेपी नेताओं का विरोध किया जा रहा है। इसी बीच गुहला में पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला का विरोध करने वाले कबड्डी प्लेयर युवक पर हमला किया गया। खिलाड़ी का आरोप है कि उन पर यह हमला दुष्यंत चौटाला के समर्थकों ने किया है। उन्होंने बताया कि उन पर जमकर लाठी, डंडे और गंडासे से वार भी किए गए।

कहा जा रहा है कि इस वारदात को बुधवार देर रात अंजाम दिया गया था और इस घटना के दौरान कबड्डी प्लेयर के आलावा दो अन्य युवक भी घायल हुए हैं। फिलहाल उन्हें गुहला के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए कैथल के अस्पताल में रेफर किया गया। वहीं, पुलिस ने उनके शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस हमले में तीन युवक हुए घायल

इस मामले को लेकर चीका के थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि उनके पास अस्पताल की ओर से इस घटना की जानकारी दी गई थी। इसके बाद वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि पीड़ित के बयान के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि खिलाड़ी पर यह हमला उनके हरिगढ़ किंगन गांव  के लोगों ने ही किया है और इस वारदात में 3 युवक घायल हुए हैं। उनमें मुख्य पीड़ित युवक गुरमुख है, जिसकी दुष्यंत चौटाला का विरोध किया था। वहीं, 2 अन्य युवक रविंद्र और हरप्रीत भी घायल हुए हैं, क्योंकि वारदात के समय ये दोनों भी गुरमुख के साथ थे।

खिलाड़ी ने किया था दुष्यंत चौटाला से सवाल

दरअसल, बुधवार को दुष्यंत चौटाला अपनी पार्टी जेजेपी के कैंडिडेट कृष्ण कुमार बाजीगर के लिए जनता से वोट की अपील करने के लिए हरिगढ़ किंगन गांव गए थे। यहां पर यहां एक खिलाड़ी गुरमुख ने दुष्यंत चौटाला से कई तरह के सवाल जवाब किए। साथ ही, उन्होंने दुष्यंत के समक्ष खिलाड़ियों की परेशानियां भी रखी थीं। 

Also Read: बावल हलके में जेजेपी का मैदान साफ, इनेलो के पास वापसी का मौका

इस दौरान दुष्यंत अपने समर्थकों के साथ यहां पर मौजूद थे और युवक की बात को सुन रहे थे और इसके बाद उन्होंने जवाब भी दिया था और इस बीच यहां पर शोर-शराबा भी हुआ था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ है।

5379487