Attack On Police Team: कैथल में नोटिस देने गई पुलिस टीम पर हमला, हेड कांस्टेबल को थप्पड़ मारकर वर्दी फाड़ी, 5 पर FIR

Attack On Police Team: हरियाणा के कैथल से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। कैथल जिले के कसौर गांव में लोगों ने मिलकर पुलिस टीम के ऊपर हमला कर दिया। हमलावरों ने एक पुलिसकर्मी की वर्दी भी फाड़ दी। जानकारी के मुताबिक, बीते शनिवार को पुलिस की टीम कसौर गांव में नोटिस देने के लिए गए थे।
बता दें कि यह नोटिस किसी पुराने मारपीट के मामले को लेकर जांच करने के लिए जारी किया गया था। ऐसे में वहां पर पहुंची पुलिस टीम पर कई लोगों ने हमला कर दिया, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिसकर्मी को थप्पड़ भी मारे
इस हमले को लेकर हेड कांस्टेबल विजेंद्र कुमार ने गुहला थाना पुलिस थाने में शिकायत दी। उन्होंने बताया कि शनिवार को वे आरोपी पिंटू को नोटिस देने के लिए कसौर गांव में उसके घर पहुंचे थे। इस दौरान वहां पर पिंटू के साथ कई अन्य लोग भी मौजूद थे। विजेंद्र कुमार ने कि उन्होंने नोटिस देने की कोशिश की, लेकिन आरोपी पिंटू ने उसने गाली-गलौज शुरू कर दी।
इस पर जब उन्होंने विरोध किया, तो पिंटू के साथ वहां पर मौजूद उसके साथियों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में विजेंद्र कुमार को थप्पड़ भी मारे गए। इतना ही नहीं आरोपियों ने उनकी वर्दी भी फाड़ दी। इतना ही आरोपी घर के अंदर से कुल्हाड़ी लाने की धमकी भी दे रहे थे।
मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
हमले के बाद पुलिस चौकी से मदद के लिए पुलिसकर्मियों को बुलाया गया, जिसके बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए। इस हमले में 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इनमें बिंटू, सीनू, जितेंद्र, सुमन, अजय और अन्य आरोपी शामिल हैं।
इसको लेकर रामथली चौकी के जांच अधिकारी रामपाल ने बताया कि पुलिस आरोपियों मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश कर रही है। बता दें कि आरोपियों के ऊपर सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करके वर्दी फाड़ने के मामले में केस दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के लाइव शो में बवाल: स्टेज पर चढ़कर पुलिस ने छीना माइक, बीच में ही रोक दिया प्रोग्राम
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS